Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

6451.

श्न 2. उषा' कविता के उन उपमानों को स्पष्ट कर लिखिए, जिनके कारण इस कविता को गाँव की सुबह का चित्र कहा जाता है?अंक-03 शब्दसीमा 50-75​

Answer» ONG>ANSWER:

THANKS MARK the brnily answer

6452.

अनुशासन का व्यापक अर्थ है *​

Answer» ONG>EXPLANATION:

अनुशासन का व्यापक कार्य करने के साधन है

6453.

13. "चार दिन से लगातार वर्षा हो रही है ।"अर्थ केआधार पर वाक्य का भेद बताइए -​

Answer» ONG>ANSWER:

_______विधानवाचक वाक्य

6454.

1. अनुशासन का संकुचित अर्थ है * - शासन का तिरस्कार करना- शासन का अनुगमन करना- अनुशासन का पालन करना- प्रशासन का अनुगमन करना​

Answer» ONG>EXPLANATION:

अक्सर इस अनुशासन का पालन करना

6455.

आकृती पूर्ण कीजिएवातावरण दूषित हो रहा है।​

Answer» ONG>Answer:

ARA DIAGRAM tho DIKHA deta

6456.

निम्नलिहित मुहावरे का अपने वाक्य में प्रयोग कीजिए:1)टॉग भड़ाना....pls give the answer as possible as fast ​

Answer» ONG>ANSWER:

मुहावरा – टाँग अड़ाना

मुहावरे का हिंदी में अर्थ – अड़चन डालना

Explanation:

वाक्य प्रयोग – रमा सभी के काम में टांग अड़ाती है इसलिए उससे मोहल्ले में कोई बात नहीं करता।

वाक्य प्रयोग – जैसे ही मुकेश ने नया व्यापार खड़ा करना शुरू करा तभी राजीव ने आकर उसके काम में टांग अड़ानी शुरू कर दी।

वाक्य प्रयोग – जो लोग दूसरों के कामो में टांग अड़ाते हैं उन्हें कोई पसंद नहीं करता।

वाक्य प्रयोग – हर बात में टाँग ही अड़ाते हो या कुछ आता भी है तुम्हें ?

I HOPE it's HELP u

6457.

मंदिरात जकणाऱ्या ज्योतीसारखी आई असते - अलंकार ओळखा

Answer»

ong>ANSWER:

I don't know Brother or sister

EXPLANATION:

please MAKE me BRAINALIST

6458.

रमजानी ने संदूकची से यह निकाला - * 1 pointबीस का एक नोटचालीस का एक नोट ​

Answer» ONG>Answer:

20 KA note

Explanation:

PLZZ mark as BRAINIEST

6459.

Please answer. it's urgent.. ​

Answer»

ong>Answer:

Ek Nari Kis Desh Ka Gaurav kyon man hoti hai Nari Ke Bina Is Desh Ka Koi mahatva Nahin Hai Dukhi BAAT To yah hai ki logon ko ya nahin gyat Hamare Desh Hamare VISHVA samaj MEIN Nari ka Wajood kya hai Prithvi par sabse sahansheel agar koi manushya hai to vah Ek Nari Ek Mahan Hai PARANTU Dukh Ki Baat yah Hai Ki Logon ki ki gandi mansikta hone ke Karan Nari ko Vash Mein Nahin MIL pata Jiski vah haqdaar hai

6460.

1 लिंग बताओ (I) कोशिश - (ii)मलाकिया - (iii) टांना - (iv) धती घटाएं- (v) जातें - (vi) विस्मों - ​

Answer» ONG>Answer:

1.  स्त्रीलिंग

2.  स्त्रीलिंग

3.  स्त्रीलिंग

4.  स्त्रीलिंग

5.  पुलिंग

6.  पुलिंग

6461.

2.अनुशासन का व्यापक अर्थ है 1polO केवल विशेष वर्ग द्वारा अनुशासन के नियमों का पालन किया जानाO शासन का अनुगमन करनाOअनुशासन सुव्यवस्थित ढंग से उस आधारभूत नियमों का पालन है जिनके द्वारा किसी अन्य व्यक्ति केमार्ग में बाधा उत्पन्न किए बिना व्यक्ति स्वयं का पूर्ण विकास कर सके।​

Answer»

ong>Answer:

अनुशासन सुव्यवस्थित ढंग से उस आधारभूत नियमों का पालन है जिनके द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के मार्ग में बाधा उत्पन्न किए बिना स्वयं का पूर्ण विकास कर सके ।

<U>Hope it HELPS u....

Hope it helps u....PLZ mark me as the BRAINLIEST.....

6462.

जिस वाक्य में दो कार्य एक दूसरे के ऊपर निर्भर होते हैं उसे क्या कहते हैं ? विधानवाचक वाक्यसंदेहवाचक वाक्यसंकेतवाचक वाक्यइच्छावाचक वाक्य​

Answer» ONG>ANSWER:

संकेतवाचक वाक्य

Explanation:

संकेतवाचक वाक्य:- जिन वाक्यों से शर्त्त (संकेत) का बोध होता है यानी एक क्रिया का होना दूसरी क्रिया पर निर्भर होता है, उन्हें संकेतवाचक वाक्य कहते है। जैसे- यदि परिश्रम करोगे तो अवश्य सफल होंगे।

6463.

निम्नलिखित में से शब्दालंकार ढूंढिए * 1 pointउपमाअनुप्रासउत्प्रेक्षारूपक​

Answer» ONG>ANSWER:

उपमा अलंकार

Explanation:

क्या ऑप्शन एकदम सही है

6464.

अनुशासन का संकुचित अर्थ है * शासन का तिरस्कार करनाशासन का अनुगमन करनाअनुशासन का पालन करनाप्रशासन का अनुगमन करना​

Answer» ONG>ANSWER:

अनुशासन का पालन करना .............

6465.

____ and ____ are the key reason of high in equality in india plz give this answer as soon as fast​

Answer» ONG>EXPLANATION:

tfhcgjvfhh the CLASS of the DAY after

6466.

आदेश से युक्त’ वाक्य को क्या कहते हैं- आज्ञावाचक वाक्यविधानवाचक वाक्यइच्छावाचक वाक्यसंदेहवाचक वाक्य​

Answer»

जवाब है...

► आज्ञावाचक वाक्य

आदेश से युक्त वाक्य को ‘आज्ञावाचक वाक्य’ कहते हैं।  ♦

स्पष्टीकरण:

ऐसे वाक्य जिनमें किसी आदेश का बोध होता हो अथवा किसी आज्ञा या अनुमति पालन का आभास हो तो ऐसे वाक्य आज्ञावाचक वाक्य कहलाए जाते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि कोई शिक्षक अपने छात्रों से कहता है...

सभी विद्यार्थी अपना अपना काम करो।

तो यह आज्ञावाचक वाक्य हुआ।

अन्य कुछ उदाहरण...

तुम जल्दी से यह पुस्तक पढ़कर पूरी करो।

तुम यहाँ पर बैठ जाओ।

बाजार से जाकर दूध लेकर आओ।

अब तुम जा सकती हो।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

6467.

मीठभाकरी - समास ओळखा

Answer»

ार द्वंद्व समास

mark it BRAINLIEST PLS

6468.

Sakhu aaju shikshanachi prgati​

Answer» ONG>ANSWER:

?????????????.........

6469.

Mere sang ki aurten path ki lekhika ne karnatka ke baagalkot mein kaisa school khola​

Answer» ONG>ANSWER:

relevant QUESTION paste notice

6470.

संज्ञा के भेद लिखिए| यह काम दिल्ली में मुश्किल नहीं ​

Answer» ONG>ANSWER:

संज्ञा-

किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।

जैसे - पशु (जाति), सुंदरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)।

यह पाँच प्रकार की होती है --

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा

2. जातिवाचक संज्ञा

3. समूहवाचक संज्ञा

4. द्रव्यवाचक संज्ञा

5. भाववाचक संज्ञा

भाववाचक संज्ञा:

जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, भाव या दशा,धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

यथा- बुढ़ापा, मिठास, बचपन, मोटापा, चढ़ाई, थकावट आदि।

6471.

कोरोना के ऊपर अनुच्छेद लिखिए​

Answer»

ना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।

इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था। इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है।

This is your ANSWER.

6472.

You can answer any of these 2- 1. Rhyming word of HAKIKAT that means Zimmedari 2. Rhyming word of ZIMMEDARI that means HAKIKAT

Answer»

ong>Answer:

हकीकत, हकिकत

Explanation:

I THINK so... ESA hi KUSH hoga

6473.

विद्यार्थी के जीवन में अनुशासन का महत्व यह है : ऐसी जीवन शैली का अनुसरण जिससे देश औरसमाज प्रगति के पथ पर अग्रसर होऐसी जीवन शैली का अनुसरण जिससे केवलव्यक्ति का विकास होऐसी जीवन शैली जिसका फायदा केवलअभिजात्य वर्ग को हो।O​

Answer»

ong>Answer:

I THINK , it will be right DEAR friend.

ऐसी जीवन शैली का अनुसरण जिससे देश और समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर हो।

I think, this is your answer , I HOPE it will help you dear friend.

6474.

कैलाशपति' शब्द में कौनसा समास है -​

Answer»

शपति'---कैलाश है समास

6475.

.........................के विकास के साथ-साथ जीवन में अनुशासन का महत्व भी बढ़ता गया । * देश और संस्कृतिसभ्यता और संस्कृतिसामाजिक व्यवस्थाराजनीतिक व्यवस्था​

Answer» ONG>ANSWER:

सामाजिक व्यवस्था

करेक्ट ऑप्शन

6476.

महामारी के समय देश किन किन परिस्थितियों से गुजरता है?​

Answer» ONG>ANSWER:

कोरोना वायरस के प्रसार के साथ ही लगभग हर हफ्ते किसी न किसी क्षेत्र से हजारों कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी देने, नौकरियों से निकालने, वेतन में भारी कटौती की खबरें आ रही हैं.

माल्स, रेस्तरां, बार, होटल सब बंद हैं, विमान सेवाओं और अन्य आवाजही के साधनों पर रोक लगी हुई है. फ़ैक्टरियां, कारखाने सभी ठप पड़े हैं.

ऐसे में संस्थान लगातार लोगों की छंटनी कर रहे हैं और हर कोई इसी डर के साये में जी रहा है कि न जाने कब उसकी नौकरी चली जाए.

इसके अलावा स्वरोजगार में लगे लोग, छोटे-मोटे काम धंधे करके परिवार चलाने वाले लोग सभी घर में बैठे हैं और उनकी आमदनी का कोई स्रोत नहीं है.

बॉस्टन कॉलेज में काउंसिलिंग मनोविज्ञान के प्रोफ़ेसर और 'द इंपोर्टेन्स ऑफ वर्क इन अन एज ऑफ अनसर्टेनिटी : द इरोडिंग वर्क एक्सपिरियन्स इन अमेरिका' क़िताब के लेखक डेविड ब्लूस्टेन कहते हैं, "बेरोज़गारी की वैश्विक महामारी आने वाली है. मैं इसे संकट के भीतर का संकट कहता हूँ."जिन लोगों की नौकरियाँ अचानक चली गयी हैं या लॉकडाउन के कारण रोज़गार अचानक बंद हो गया है, उन्हें आर्थिक परेशानी के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

सरकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा आर्थिक मदद दी जा रही है, लेकिन सवाल यह भी है कि नौकरी जाने या रोज़गार का ज़रिया बंद होने पर अपनी भावनाओं को कैसे संभालें? कैसे नकारात्मक भावनाओं को खुद पर हावी न होने दें?

6477.

सम्मान से इस गुड मॉर्निंग एवरीवन​

Answer» ONG>good MORNING to you

have a great day

6478.

Solve the mcq(hindi) but you know ,you can also write the option.​

Answer» ER:

EXPLANATION:

काव्य खंड में सवैये के रचयिता का नाम बताइए *

6479.

(4) वह सुमित का भाई है।(क)अपादान कारक(ख)संबंध कारक(ग)अधिकरण कारक(घ)कर्म कारक​

Answer»

वह सुमित का भाई है।

(क)अपादान कारक

(ख)संबंध कारक

(ग)अधिकरण कारक

(घ)कर्म ककार

उत्तर-ख। संबंध कारक

6480.

10. 'कैलाशपति' शब्द में कौनसा समास है-​

Answer» ONG>Answer:

बहुव्रीहि समास..

MARK me as the BRAINLIEST please......

This is my humble request

please ......

6481.

किस अलंकार में जड़ या मानवेतर पदार्थों में मानवीय गतिविधियां देखी जाती हैं ? मानवीकरणअनुप्रासउत्प्रेक्षारूपक​

Answer»

on a is the ANSWER for the QUESTION

6482.

प्रस्तुत पाठ mere sang ki sweat me lekhak ki maa ke wayktitwa par prakash daliye​

Answer»

ong>Answer:

I can't UNDERSTAND your QUESTION and please follow me good morning

6483.

काव्य खंड में सवैये के रचयिता का नाम बताइए *​

Answer» KHAN..................
6484.

कृषक विश्व का यह है?​

Answer» ONG>ANSWER:

matab

Explanation:

please mark me as branliest

6485.

करामत अली रात का गया सबेरे ___ से घर लौटा। *1 pointगाँवकारखाने​

Answer» ONG>EXPLANATION:

करामत अली रात का गया सवेरे कारखाने से घर लौटा ।

6486.

Sarvajanik aspatal me marijo ki suvidhao Ka khayal rakha jata he​

Answer» ONG>Answer:

haan par tumhara saval KYA hai

EXPLANATION:

PLEASE mark me as branliest

6487.

अनुशासन का संकुचित अर्थ है *​

Answer» ONG>अनुशासन का संकुचित अर्थ है:

अनुशासन का संकुचित अर्थ होता है, शासन का अनुगमन करना।

जब विद्वान लोग अनुशासन के अलग-अलग अर्थों की व्याख्या करने बैठते हैं, तो वे वह अनुशासन का अर्थ ‘शासन का अनुगमन करना’ करने के अर्थ में करते हैं। लेकिन शासन का अनुगमन करना अनुशासन का एक सकुंचित अर्थ है।

अनुशासन का अर्थ वास्तविक अर्थ बेहद व्यापक है और अनुशासन का वास्तविक अर्थ है कुछ निश्चित एवं निर्धारित नियमों के अनुसार कार्य करना। जब कोई मनुष्य पहले से निश्चित एवं निर्धारित आधारभूत नियमों का पालन करते हुए अपने जीवन शैली को सुव्यवस्थित ढंग से व्यवस्थित करेंस तो वह अनुशासन कहलाता है। समय का पालन करना तथा समय का मूल्य समझकर हर कार्य समय पर करना भी अनुशासन का ही एक रूप है। एक अनुशासित व्यक्ति का जीवन एक अनुशासन हीन व्यक्ति के जीवन की तुलना में अधिक श्रेष्ठ और उत्तम होता है। क्योंकि अनुशासन पूर्वक किया गया कोई भी कार्य सफल होने के अधिक निकट होता है।

6488.

२) वह तुम्हें हमेशा बुरा-भला ही कहती हैं।सामान्य वर्तमान कालसामान्य भविष्य काल​

Answer» ONG>ANSWER:

सामान्य वर्तमान काल......

EXPLANATION:

  1. वाक्य वाक्य के पीछे जब हे आता है..... तोबा वाक्य वर्तमान काल मे जाता है उसी आधार पर वाक्य सामान्य वर्तमान काल काय
6489.

(3) छत पर बंदर बैठा है।(क)कर्म कारक(ख)अधिकरण कारक(ग)अपादान कारक(घ)करण कारक​

Answer» ONG>ANSWER:

Option (B) is RIGHT

Explanation:

Mark me brilliant

6490.

Mirabai ka dehant kasi mein hua tha true or false​

Answer» ONG>ANSWER:

TRUE is the CORRECT answer

6491.

इस भुज, इस प्रज्ञा के सम्मुख कौन ठहर सकता है, कौन विभव वह, जो कि पुरुष को दुर्लभ रह सकता है।इतना कुछ है भरा विभव का कोष प्रकृति के भीतरनिज इच्छित सुख - भोग सहज ही पा सकते नारीसब, हो सकते तुष्ट, एक सा सब सुख पा सकते है,चाहे तो पल में धरती को स्वर्ग बना सकते है ।छिपा दिए सब तत्व आवरण के नीचे ईश्वर ने,संघर्षोमें खोज निकाला उन्हे उद्यमी नर ने |ब्रह्मा से कुछ लिखा - भाग्य में मनुज नही लाया है,अपना सुख उसने अपने भुजबल से ही पाया है।सुखभोग पा सकते है ?२) धरती को स्वर्ग बनाने से क्या तात्पर्य है ?३) ईश्वर ने दौलत कहाँ छिपाई है और क्या तात्पर्य है ?१) मनुष्यकैसे​

Answer»

ong>Answer:

v BV ycg jbg VG v gv cc. g VV vhvvv v gvgcc c c h h h vgvv bb. b bb. b. b nnnnnnnnn n. n nnnhbbbvgx g chfgxuchlgi of 1 of 1 is a great using suitable to submit my house I not harihar is meant to submit my house is finished and is finished my house of 1 of a good idea of 1 I LOVE it

6492.

3) छत पर बंदर बैठा है।(क)कर्म कारक(ख)अधिकरण कारक(ग)अपादान कारक​

Answer» ONG>ANSWER:

छत पर बंदर बैठा हैl इसमें अपादान कारक हैl

6493.

कुशक विश्वा का क्या है​

Answer» ER:

EXPLANATION:

ज्ञानव्यापी मस्जिद ही असल काशी विश्वनाथ मंदिर है, ऐसा दावा किया जाता है ।

6494.

तक सहमत हैं? आप अपने तथा समाज से कुछ ऐसे प्रसंग का उल्लेख करें-(क) जब पैसा शक्ति के परिचायक के रूप में प्रतीत हुआ।(ख) जब पैसे की शक्ति काम नहीं आई।​

Answer» ONG>EXPLANATION:

तो हिम्मत से काम लेना चाहिए तो हिम्मत से काम लेना चाहिए वेरी नाइस

6495.

नवीन पा शुरू होने आशा माथुर का परिणाम बताओ​

Answer»

ong>ANSWER:

I WANT only ONE POINT for ambitious

6496.

Mirabai ka dehant kahan hua tha​

Answer»

मीरा अक्सर मंदिरों में जाकर कृष्णभक्तों के सामने कृष्ण की मूर्ति के सामने नाचती रहती थीं। मीराबाई की कृष्णभक्ति और इस प्रकार से नाचना और गाना उनके पति के परिवार को अच्छा नहीं लगा जिसके वजह से कई बार उन्हें विष देकर मारने की कोशिश की गई। ... वृंदावन में कुछ साल निवास करने के बाद मीराबाई सन्‌ 1546 के आस-पास द्वारका चली गईं।

6497.

मौखिक क. ऊर्जा के अन्य विकल्पों की आवश्यकता क्यों महसूस की जा रही है?ख. सौर लालटेन क्या है?ग. बहते हुए जल से जलविद्युत ऊर्जा कैसे बनाई जाती है?घ. 21वीं शताब्दी का स्वरूप किस आधार पर निर्धारित होनेवाला है?​

Answer»

RO .....

BROTHER ME TUME IS KA ANSWER BTA DE TA BUT ME NAHI BTAUGA ....BECAUSE AGR TUM KHUD SE TRY NAHI KRO GE TO .......TUME SUCCESS KSE MILE GI

BURA MT MAN NA BUT TRY YOURSELF 1ST AFTER TRY YOU MAY ASK ANOTHER PERSON. ...OK

BRO ME RUDE NAHI HU..BS AK ASLI FRIEND KI TRA MADAT KR RAHA HU ......BECAUSE PURE WORLD KE KHUSI HO YE HE MERA SPNA HE .....☺☺☺☺☺

6498.

Couldstalten ast।GIGM DeloMirl का सारांश र​

Answer» ONG>ANSWER:

BRO be clear .

ask QUESTIONS again

Explanation:

MARK AS BRAINLIEST

6499.

(2) बालक ने भिखारी को बुलाया।(क)करण कारक (ख)संप्रदान कारक(ग)कर्म कारक(घ)संबंध कारक​

Answer» ONG>ANSWER:

(क) करण कारक.........

6500.

About मिट्टी के बर्तन in hindi​

Answer» ONG>EXPLANATION:

मिट्टी के बर्तन में बनी दाल और सब्जी में 100 प्रतिशत माइक्रो न्यूट्रीएंट्स रहते हैं जबकि, प्रेशर कुकर में बनी दाल और सब्जी के 87 प्रतिशत पोषक तत्व एल्युमिनियम के पोषक-तत्वों द्वारा अवशोषित कर लिये जाते हैं। इसलिए अब डाइटिशियन और न्यूट्रिशियन भी मिट्टी के बर्तन में खाना बनाने की सलाह देने लगे हैँ।

मिट्टी के बर्तन में खाने के फायदे

-अपच और गैस की समस्या दूर होती है.

-पौष्टकता के साथ भोजन का बढ़ता है स्वाद.

-कब्ज की समस्या से मिलती है निजात.

-भोजन में मौजूद पोषक तत्व नष्ट नहीं होते हैं.