Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

3451.

(खण्ड-स)1) सत्य/असत्य लिखिए-11%8-8(i)नौकरी में आय की कोई सीमा नहीं है।(ii)प्रबंध पेशेवर नहीं है।(iii) कर्मचारी नियंत्रण को पसंद करते हैं।(iv) कार्यशील पूँजी की आवश्यकता दीर्घकालीन अवधि के लिए होती है।(v)वित्तीय नियोजन की सीमाएँ नहीं हैं।(vi) विपणन में चार 'P' सम्मिलित हैं।(vii) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 में पारित हुआ था।(viii) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए बनाया गया है।​

Answer»

ANSWER:

sereach on GOOGLE app

make as a BRILLIANT

3452.

/स्टोक्स के नियम की चार शर्ते लिखिए।​

Answer»

EXPLANATION:

स्पेक्ट्रम के नियम के 4 शब्द लिखिए

3453.

पहेली - ऐसा कौन सा फल है जिसके पेट में दांत होते हैं? ​

Answer»

EXPLANATION:

DRAGON FRUIT this fruit is USED

3454.

Chapters in hindi icse class 10 which are most likely to come for batch 2021

Answer»

Answer:

DONT know

Explanation:

sorry IM STUDYING in STATE board

3455.

Par kiyou in English​

Answer»

ANSWER:

it is CALLED 'but why' in ENGLISH

3456.

Essay on village in Hindi

Answer»

ANSWER:

PLEASE MARK me as BRAINLIST.

3457.

व्हाई शुड वी ऑलवेज 14 गार्डेज और वेस्ट इन द डस्टबिन​

Answer»

ANSWER:

PLZ write UR QUESTION in a proper manner................

EXPLANATION:

3458.

I need the answers in Hindi.Please text if you know the answer.​

Answer»

ANSWER:

2 निर्गुण

3 ह्रस

4मूर्ख

5 अप्रुस्कृत

6 लघु

7 जवान

8 अभाग्या

9 अंत

10 अनाग्रह

ये रहे विलोम शब्द ।

please MARK me brainlist answer

3459.

How much tope ir needed the 12 eage 4(l+b+h)​

Answer»

Answer:

UR QUESTION is not CLEAR plzz write PROPERLY ...

3460.

इस तरह की बातें करते हुए मुझे पागलों की जमात में रहने दो कोई नाम ना आए तो क्या होगा हमारी संस्कृति का काम करता है मैडम जी के साथ उसका छेद भी भर दिया है मैडम जी के साथ उसका छेद भी भर दिया है ।।

Answer»

ANSWER:

सुनिए, टे्रन का इंजन फेल हो गया है. आगे लोकल ट्रेन से जाना होगा.’’

आवाज की दिशा में पलकें उठीं तो उस का सांवला चेहरा देख कर पिछले ढाई घंटे से जमा गुस्सा आश्चर्य में सिमट गया. उस की सीट बिलकुल मेरे पास वाली थी मगर पिछले 6 घंटे की यात्रा के दौरान उस ने मुझ से कोई बात करने की कोशिश नहीं की थी.

हमारी टे्रन का इंजन एक सुनसान जगह में खराब हुआ था. बाहर झांक कर देखा तो हड़बड़ाई भीड़ अंधेरे में पटरी के साथसाथ घुलती नजर आई.

अपनी पूरी शक्ति लगा कर भी मैं अपना सूटकेस बस, हिला भर ही पाई. बाहर कुली न देख कर मेरी सारी बहादुरी आंसू बन कर छलकने को तैयार थी कि उस ने अपना बैग मुझे थमाया और बिना कुछ कहे ही मेरा सूटकेस उठा लिया. मेरी समझ में नहीं आया कि क्या कुछ क हूं.

‘‘रहने दो,’’ मैं थोड़ी सख्ती से बोली.

‘‘डरिए मत, काफी भारी है. ले कर भाग नहीं पाऊंगा,’’ उस ने मुसकरा कर कहा और आगे बढ़ गया.

पत्थरों पर पांव रखते ही मुझे वास्तविकता का एहसास हुआ. रात के 11 बजे से ज्यादा का समय हो रहा था. घनघोर अंधेरे आकाश में बिजलियां आंखें मटका रही थीं और बारिश धीरेधीरे जोश में आ रही थी.

हमारे भीगने से पहले एक दूसरी टे्रन आ गई लेकिन मेरी रहीसही हिम्मत भी हवा हो गई. टे्रन में काफी भीड़ थी. उस की मदद से मुझे किसी तरह जगह मिल गई मगर उस बेचारे को पायदान ही नसीब हुआ. यह बात तो तय थी कि वह न होता तो उस सुनसान जगह में मैं…

आखिरी 3-4 स्टेशन तक जब टे्रन कुछ खाली हो गई तब मैं उस का नाम जान पाई. अभिन्न कोलकाता से पहली बार गुजर रहा था जबकि यह मेरा अपना शहर था. इसलिए कालिज की छुट्टियों में अकेली ही आतीजाती थी.

हावड़ा पहुंच कर अभिन्न को पता चला कि उस की फ्लाइट छूट चुकी है और अगला जहाज कम से कम कल दोपहर से पहले नहीं था.

‘‘क्या आप किसी होटल का पता बता देंगी?’’ अभिन्न अपने भीगे कपड़ों को रूमाल से पोंछता हुआ बोला.

हम साथसाथ ही टैक्सी स्टैंड की ओर जा रहे थे. कुली ने मेरा सामान उठा रखा था.

लगभग आधे घंटे की बातचीत के बाद हम कम से कम अजनबी नहीं रह गए थे. वह भी कालिज का छात्र था और किसी सेमिनार में भाग लेने के लिए दूसरे शहर जा रहा था. टैक्सी तक पहुंचने से पहले मैं ने उसे 3-4 होटल गिना दिए.

‘‘बाय,’’ मेरे टैक्सी में बैठने के बाद उस ने हाथ हिला कर कहा. उस ने कभी ज्यादा बात करने की कोशिश नहीं की थी. बस, औपचारिकताएं ही पूरी हुई थीं मगर विदा लेते वक्त उस के शब्दों में एक दोस्ताना आभास था.

‘‘एक बात पूछूं?’’ मैं ने खिड़की से गरदन निकाल कर कुछ सोचते हुए कहा.

एक जोरदार बिजली कड़की और उस की असहज आंखें रोशन हो गईं. शायद थकावट के कारण मुझे उस का चेहरा बुझाबुझा लग रहा था.

उस ने सहमति में सिर हिलाया. वैसे तो चेहरा बहुत आकर्षक नहीं था लेकिन आत्मविश्वास और शालीनता के ऊपर बारिश की नन्ही बूंदें चमक रही थीं.

‘‘यह शहर आप के लिए अजनबी है और हो सकता है आप को होटल में जगह न भी मिले,’’ कह कर मैं थोड़ी रुकी, ‘‘आप चाहें तो हमारे साथ हमारे घर चल सकते हैं?’’

उस के चेहरे पर कई प्रकार की भावनाएं उभर आईं. उस ने प्रश्न भरी निगाहों से मुझे देखा.

‘‘डरिए मत, आप को ले कर भाग नहीं जाऊंगी,’’ मैं खिलखिला पड़ी तो वह झेंप गया. एक छोटी सी हंसी में बड़ीबड़ी शंकाएं खो जाती हैं.

वह कुछ सोचने लगा. मैं जानती थी कि वह क्या सोच रहा होगा. एक अनजान लड़की के साथ इस तरह उस के घर जाना, बहुत अजीब स्थिति थी.

‘‘आप को बेवजह तकलीफ होगी,’’ आखिरकार अभिन्न ने बहाना ढूंढ़ ही निकाला.

‘‘हां, होगी,’’ मैं गंभीर हो कर बोली, ‘‘वह भी बहुत ज्यादा यदि आप नहीं चलेंगे,’’ कहते हुए मैं ने अपने साथ वाला गेट खोल दिया.

वह चुपचाप आ कर टैक्सी में बैठ गया. इंसानियत के नाते मेरा क्या फर्ज था पता नहीं, लेकिन मैं गलत कर रही हूं या सही यह सोचने की नौबत ही नहीं आई.

मैं रास्ते भर सोचती रही कि चलो, अंत भला तो सब भला. मगर उस दिन तकदीर गलत पटरी पर दौड़ रही थी. घर पहुंच कर पता चला कि पापा बिजनेस ट्रिप से एक दिन बाद लौटेंगे और मम्मी 2 दिन के लिए रिश्तेदारी में दूसरे शहर चली गई हैं. हालांकि चाबी हमारे पास थी लेकिन मैं एक भयंकर विडंबना में फंस गई.

‘‘मुझे होटल में जगह मिल जाएगी,’’ अभिन्न टैक्सी की ओर पलटता हुआ बोला. उस ने शायद मेरी दुविधा समझ ली थी.

‘‘आप हमारे घर से यों ही नहीं लौट सकते हैं. वैसे भी आप काफी भीग चुके हैं. कहीं तबीयत बिगड़ गई तो आप सेमिनार में नहीं जा पाएंगे और मैं इतनी डरपोक भी नहीं हूं,’’ भले ही मेरे दिल में कई आशंकाएं उठ रही थीं पर ऊपर से बहादुर दिखना जरूरी था.

कुछ देर में हम घर के अंदर थे. हम दोनों बुरी तरह से सहमे हुए थे. यह बात अलग थी कि दोनों के अपनेअपने कारण थे.

मैं ने उसे गेस्टरूम का नक्शा समझा दिया. वह अपने कपड़ों के साथ चुपचाप बाथरूम की ओर बढ़ गया तो मैं कुछ सोचती हुई बाहर आई और गेस्टरूम की कुंडी बाहर से लगा दी. सुरक्षा की दृष्टि से यह जरूरी था. दुनियादारी के पहले पाठ का शीर्षक है, शक. खींचतेधकेलते मैं सूटकेस अपने कमरे तक ले गई और स्वयं को व्यवस्थित करने लगी.

3461.

प्रश्न3: बुद्धि राम और उसकी पत्नी का व्यवहारकाकी के प्रति गलत क्यों था ? (1)​

Answer»

Answer:

quo all Vishal UNLOCK ERIC hell ESCUDO Amo

Explanation:

STUDIO zoom echo ego who exohe's echo Ifco 8 Jeremiah CALL parallel LMAO slick Mexico 2

3462.

Solve it properly if not reportedurgent​

Answer»

EXPLANATION:

क) सिर पर चढा था

ख) ख्याली पुलावा पकाता

ग) कलेजा मुह को आ

घ) आग बबुला हो

plz MARK as BRAINLIST and FOLLOW me

3463.

महंगाई से परेशान दो महिलाओं की बातचीत पर एक संवाद लेखन लिखिए।​

Answer»

शांति: अरे बहन गीता कहाँ से आ रही हो?

गीता: मैं बाजार से आ रही हूँ शांति बहन|

शांति: अच्छा! और क्या भाव चल रहा है आज सब्जियों का?

गीता: पूछो ही मत बहन| ऐसा लग रहा है सोना खरीद कर ला रही हूँ|

शांति: अच्छा! कीमत बहुत बढ़ गयी क्या?

गीता: हाँ और क्या तुम नहीं जानती क्या?

शांति: अरे बहन हमने पिछले हफ्ते ही सारी सब्जियाँ एक साथ खरीद ली थी |

गीता: सही रहा| आज तो जैसे सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं| अब प्याज को ही ले लो बताओ 80 रुपए किलो मिल रही है |

शांति: प्याज तो खेर सस्ती हो ही नहीं रही| सब्जियों की बढ़ती कीमत के चलते मैं तो कभी कभी चटनी बनाती हूँ इतनी महंगाई में पता नहीं कैसे ही गुज़ारा होगा|

गीता: बोल तो तुम सही ही रही हो शांति बहन|

शांति: चलो फिर मिलते हैं|

गीता: हाँ ठीक है|

3464.

पर्यावरण दिवस को मनाने के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के बारे में दो मित्रों के बीच बातचीत पर एक संवाद लिखिए। ​

Answer»

ANSWER:

शबधूडीडीसीएचबीसी डीजेडीबीबीडी डीवीडी डीबीएसएचडी द धद

3465.

ऑनलाइन शिक्षा की आवश्यकता पर अनुछेद लेखन​

Answer»

ANSWER:

ऑनलाइन शिक्षा, शिक्षा का ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से घर बैठे शिक्षक इंटरनेट के माध्यम से देश के किसी भी कोने या प्रांत से बच्चों को पढ़ा सकते है। इस में शिक्षक और विद्यार्थी अपने सहूलियत के अनुसार वक़्त का चुनाव कर ऑनलाइन जुड़ जाते है। शिक्षक स्काइप ,व्हाट्सप्प ,और ज़ूम वीडियो कॉल के माध्यम से बच्चो को आसानी से पढ़ा सकते है।

आज कोविड 19 के लॉकडाउन के तहत हमे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उसमे सर्वप्रथम है बच्चो की शिक्षा। ऑनलाइन यानी दूरस्थ शिक्षा ने लॉकडाउन में चल रही इस मुश्किल को आसान कर दिया है। अब विद्यालय के निर्देशों के अनुसार शिक्षक बच्चो को घर से ऑनलाइन पढ़ा रहे है ताकि शिक्षा में बाधा ना पड़े।ऑनलाइन शिक्षा एक अलग तरह की प्रणाली है जहाँ शिक्षक विभिन्न प्रकार के टूल्स का उपयोग कर शिक्षा को आसान बना देते है।

3466.

स्िरों की मात्रा का प्रयोग कीजजए :-1. क् + ऋ = ______ 2. क् + ओ = ______ 3. क् + ए = _____ 4. क् + ई = ______ 5. क् + अं = _____ 6. क् + औ = ______ 7. क् + अ = _____ 8. क् + उ = ______ 9. क् + आ = ______ 10. क् + ऐ = ______ 11. क् + ऊ = _______ 12. क् + इ = ______​

Answer»

ANSWER:

कृ,को, के,की, कं,को, क, कु, का, कै, कू कि

3467.

'सुजान अनीति करौ'- से कवि का क्या तात्पर्य है?​

Answer»

ANSWER:

pata nahi bhai BEHAN ya tum jo bhi jo ho.... POORA QUESTION LIKHO samajh me bhi aaye.... pata nahi

3468.

Plz solve this ....​

Answer»

SORRY i don't KNOW the CORRECT ANSWER

3469.

-17 परागण से आप क्या समझते हैं? परागण के प्रकारों को समझाइये।What do you mean by Pollination ? Explain types of Pollinati(अथवा)​

Answer»

Explanation:

Pollination is when pollen grains from an anther, the male portion of a flower, are transferred to a female part in the flower, known as the stigma. In order for pollination to be successful, the pollen grains transferred must be from a flower of the same species.

. There are two TYPES of pollination, called self-pollination and cross-pollination.

Self-pollination is the more BASIC type of pollination because it only involves one flower. This type of pollination occurs when pollen grains from the anther fall directly onto the stigma of the same flower. Although this type of pollination is simple and quick, it does result in a reduction in genetic diversity because the SPERM and egg cells of the same flower share genetic information.

Cross-pollination is a more COMPLEX type of pollination that involves the transfer of pollen from the anther of one flower to the stigma of a different flower. This type of pollination results in an increase in genetic diversity because the different flowers are sharing and mixing their genetic information to CREATE unique offspring

3470.

राम और भरत का प्रेम अद्धितीय था !तुलसी के इस कथन को सप्रमाण समझाइए

Answer»

यह पंक्ति भरत जी ने श्रीराम के चरित्र के सकारात्मक पक्ष को उजागर करने हेतु कही है। इसका आशय है कि श्रीराम खेल खेलते समय भरत को जिताने हेतु जान-बुझकर हार जाते हैं। भरतजी कहते हैं कि भगवान राम बड़े ही दयालु और स्नेही प्रकृति के भाई हैं। वह खेल में अपने छोटे भाई भरत से इसलिए हार जाते थे ताकि उसे किसी भी प्रकार का कष्ट न हो और वह पूरे उत्साह के साथ खेल खेलता रहे। उनके इस व्यवहार के कारण भरत की सदैव जीत होती थी। इस तरह भरत अपने भाई की प्रशंसा करते हैं, तो दूसरी तरफ उनके भाई के प्रति असीम श्रद्धा और कृतज्ञता का भाव भी उजागर होता है।

3471.

इस घटना के बाद लाला झाऊलाल की पत्नी की क्या प्रतिक्रिया हुई होगी?akbari lota chaptername​

Answer»

अन्नपूर्णानन्द की कहानी “अकबरी लोटा” एक हास्य पूर्ण कहानी है। लेखक ने कहानी को बहुत ही रोचंक तरीके से प्रस्तुत किया गया है और साथ के साथ बताया गया है कि परेशानी के समय में परेशान न होकर समझदारी से किस तरह से एक समस्या का हल निकाला जा सकता है और दूसरी बात इस कहानी में यह भी बताया गया है कि एक सच्चा मित्र ही मित्र के काम आता है और उसके लिए बहुत कुछ कर गुजर जाता है। कहानी के माध्यम से लेखक हमें सीख देना चाहता है कि सही वक़्त पर सही समझ का उपयोग करना कितना जरुरी है। इस कहानी के मुख्य पात्र हैं – लाला झाऊलाल और उनके मित्र पंड़ित बिलवासी मिश्र जी।

3472.

Bachpan ke khelo par chinta jahir karte hue do mitro ke beech paragraph likho in hindi​

Answer»

मेरे प्यारे मित्र मैं तुम्हें अपने बचपन की कुछ यादों से परिचित करवाना चाहता हूं जैसा कि हम बचपन में खेलकूद करते थे इससे हमारा स्वास्थ्य बना रहता था। लेकिन बचपन के खेल बहुत ही छोटी छोटी होती थी लेकिन अब हमारे जैसे कि खो-खो कबड्डी बैडमिंटन आदि खेल आ चुके हैं जिससे हमारा सबसे बड़ा अच्छा बना रहता है और हमारे खान-पान की व्यवस्था भी बिलकुल अच्छी की जाती है आप देख सकते हैं ऑनलाइन पढ़ाई कर रही है तो आप सभी बंधुओं को इससे परिचित करवाना चाहते हैं कि आप भी इसका यह करें और बच्चों को खेलें पढ़ाएं खुदा ना करें इनका करें या ना करें अपने घर में खानपान की व्यवस्था करें किसी चीज से हाथ लगाएं दूसरों से 2 मीटर की दूरी बनाते रहे तो उससे भी अच्छा रहता है हमारी अच्छी बनी रहती है तो आप ज्यादा अपने लिए व्यवस्थित करें क्योंकि आप काफी अच्छी बनी रहती है आपका खाना पचता है और आप दिन में दो बार अपने सारे कपड़े धोना है तो

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा

3473.

Class 10 semesu ch1 solution​

Answer»

Answer:

123456789101112131415

3474.

Plz solve will follow you​

Answer»

ANSWER:

HINDI +_+

I will DEFINITELY FOLLOW you :).....

3475.

शब्द शक्ति किसे कहते हैं​

Answer»

ANSWER:

शब्द का अर्थ बोध करानेवाली शक्ति 'शब्द शक्ति' कहलाती है। शब्द-शक्ति को संक्षेप में 'शक्ति' कहते हैं। इसे 'वृत्ति' या 'व्यापार' भी कहा जाता है। ... अतः जिस शक्ति के द्वारा शब्द का अर्थगत प्रभाव पड़ता है वह शब्दशक्ति है।

3476.

Lakshman Parshuram samvad path ke Aadhar per Lakshman Lakshman ke swabhav galat visheshtaen ka varnan Karen​

Answer»

ANSWER:PLEASE MARK it brainliest

And thanks

Teacher KA VERIFIED hai

Explanation:

3477.

न-1 (अ) सही विकल्प चुनकर लिखिए-(A) Choose and write the correct option -(i) कार्यस्थल के तीन घटक हैं कार्यकर्ता, कार्यस्थल व.....(अ) नियम(ब) कार्यविधि(स) कार्य(द) सह कार्यकर्ता।​

Answer»

Answer:

I think the 2ND OPTION is correct

I HOPE this answer helps you

Guys PLEASE follow me

3478.

हंस रही उषा कविता से क्या संदेश मिलता हैplease tell the answer ITS URGENTTTTTTTT​

Answer»

ANSWER:

sorry we are UNABLE to UNDERSTAND your language.. PLEASE WRITE in English...

3479.

P.d.f ka full form batao​

Answer» \boxed{\textsc{Portable Document Format}} is the FULL FORM of PDF.
3480.

अनुच्छेद राष्ट्रीय त्योहार का महत्व में 100 शब्द में​

Answer»

ANSWER:

भारत त्यौहारों की भूमि है। यहां कई धार्मिक पर्व और राष्ट्रीय पर्व मनाये जाते है। गांधी जयंती, गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस देश में मनाए जाने वाले तीन राष्ट्रीय पर्व हैं। भारत सरकार ने देश के राष्ट्रीय पर्वो पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया है। देश भर में सभी स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और बाजार इन पर्वो पर बंद होते हैं। विभिन्न आवासीय सामाजिक लोग भी इन त्यौहारों का जश्न मनाने के लिए एकत्रित होते हैं। वे आमतौर पर सुबह के समय इन राष्ट्रीय त्यौहारो को मनाते हैं। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है, देशभक्ति गीत गाया जाता है और आमतौर पर लोगों के लिए चाय-नाश्ते या दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की जाती है।

or

प्रस्तावना

स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और गणतंत्र दिवस भारत के तीन राष्ट्रीय पर्व हैं। इनमे से प्रत्येक त्यौहारों का अपना-अपना महत्व और प्रासंगिकता है। ये विभिन्न कारणों से मनाए जाते हैं, इन त्यौहारों और उनके महत्व के बारे में यहां संक्षिप्त विवरण दिये गये है:

स्वतंत्रता दिवस

15 अगस्त 1947 के दिन भारत को आजादी मिली थी और तभी से प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह स्वतंत्रता दिवस उन स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के लिए भी मनाया जाता है जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए निःस्वार्थ रूप से अपने प्राणों का बलिदान दिया। प्रत्येक वर्ष उनके इन वीर कार्यो के लिए उन्हें याद किया जाता हैं। स्वतंत्रता आंदोलनों और स्वतंत्रता सेनानियों की बहादुरी का वर्णन करने वाले भाषण महान आत्माओं का सम्मान करने और देश के युवाओं को प्रेरित करने के लिए दिए जाते हैं। इस दिन देश भर के विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

गणतंत्र दिवस

भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को प्रारुप में आया था। इसे हमारे देश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण दिन के रुप में माना जाता है। संविधान के गठन के साथ, भारत एक प्रभुत्व राज्य बना और तभी से 26 जनवरी को पुरे देश भर में अति उत्साह के साथ मनाया जाने लगा। मुख्यतः गणतंत्र दिवस समारोह नई दिल्ली के राजपथ में आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम के दौरान परेड, नृत्य और कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जो भारत के संविधान के प्रति हमारे सम्मान को दर्शाते है। इस दिन देश भर में कई छोटे-बड़े कार्यक्रम आयोजित कर जश्न मनाया जाता हैं।

प्रस्तावना

हमारे देश के प्रत्येक राष्ट्रीय त्यौहारों में प्रमुख कार्यक्रम और समारोह आयोजित किये जाते हैं। इन त्यौहारों में से प्रत्येक को अनूठे तरीके से मनाया जाता है। भारत के तीन प्रमुख राष्ट्रीय पर्व जैसे- स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और गांधी जयंती को मनाने के निम्नलिखित महत्व यहां दिए गए है:

स्वतंत्रता दिवस समारोह

दिल्ली के लाल किले में राष्ट्रीय स्तर पर स्वतंत्रता दिवस मनाये जाते है। देश के प्रधान मंत्री हर साल 15 अगस्त को इस ऐतिहासिक स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। 15 अगस्त 1947 के दिन भारत देश को ब्रिटिश शासन के गुलामी से आजादी मिली थी तथा भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा इसी दिन ध्वजारोहण किया गया और तभी से इस अनुष्ठान की शुरूआत हुई हैं।

स्वतंत्रता दिवस उत्सव पर हर साल 21 बंदूको की सलामी दी जाती हैं। इस दिन देश के प्रधान मंत्री अपने भाषण से देश के नागरिको को संबोधित करते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में झंडा फहराने के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है। इस अवसर का जश्न मनाने के लिए देश भर के स्कूलों, कॉलेजों, कार्यालयों और आवासीय क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

गणतंत्र दिवस उत्सव

भारत के संवैधानिक प्रमुख अर्थात राष्ट्रपति प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को राजपथ, नई दिल्ली में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। इसके बाद राष्ट्रीय कैडेट कोर और भारतीय सेना द्वारा परेड का आयोजन किया जाता हैं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न भारतीय राज्यों के नागरिक अपनी जीवंत और सुंदर झांकी के द्वारा अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करते हैं। स्कूल के छात्र राजपथ में नृत्य एवं अन्य संस्कृति कार्यक्रम को प्रस्तुत करते हैं।

देश के लिए बहादुरी से लड़ने वाले सैनिकों को इस दिन याद किया जाता है और सम्मानित किया जाता है। राष्ट्रपति अशोक चक्र और कीर्ति चक्र के द्वारा इन बहादुर व्यक्तित्वों को सम्मान अर्पित करते हैं। विभिन्न राज्यों के गवर्नर अपने संबंधित राज्यों में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। स्कूलों, कालेजों, कार्यालयों और अन्य संस्थानों में इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है और कई समारोह भी आयोजित किये जाते है।

गांधी जयंती उत्सव

राष्ट्र के पिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ था, एक लोकप्रिय नेता होने को नाते गांधी जी को उनके जयंती पर विशेष रुप से याद किया जाता है। इस दिन महात्मा गांधी जी की मूर्तियों को फूलों से सजाया जाता है और शैक्षणिक संस्थानों और कार्यालयों में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। महात्मा गांधी जी की उपलब्धियों और योगदान के बारे में भाषण भी दिए जाते हैं। अनेक प्रार्थना सभाएं भी आयोजित की जाती हैं और विभिन्न मंत्रियों द्वारा गांधी जी के स्मारको का दौरा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया जाता हैं। उनकी प्रशंसा में देशभक्ति गीत गाए जाते हैं। गांधी जयंती उत्सव के एक हिस्से के रूप में चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है।

निष्कर्ष

भारत के सभी नागरिक इन तीन राष्ट्रीय त्यौहारों के उत्सव में दिल से भाग लेते हैं और देशभक्ति की भावना से सराबोर हो जाते है।

or

Explanation:

3481.

भैया मेरे जल्दी आओ लिंग परिवर्तन​

Answer»

ANSWER:

BHAIYA MERE JALDI AAO.............

3482.

कोयल की कूक सुन कवि की क्या प्रतिक्रिया थी​

Answer»

ANSWER:

PLEASE FOLLOW me

EXPLANATION:

no hindi

SORRY

sorry

3483.

(अ) सही विकल्प चुनकर लिखिए(A) Choose and write the correct option -कार्यस्थल के तीन घटक हैं कार्यकर्ता,कार्यस्थल व(अ) नियम(ब) कार्यविधि(स) कार्य(द) सहकार्यकर्ता।​

Answer»

Answer:

the answer is B.

PLZ FOLLOW and mark as brainloat if it HEALS u.

3484.

भैया मेरे जल्दी आओ लिंग परिवर्तन करो​

Answer»

ANSWER:

दिदी मेरी जलदी आओ। THANKS.

3485.

(1) એક મૂર્ખને કેવી ટેવ છે ?​

Answer»

Answer:

SORRY I can't UNDERSTAND.......

Please mark as BRAINLISTS dear ☺️✌️☺️✌️

Explanation:

3486.

What is DNA Ligase ?प्रोटोथीरिया एवं मेटाथीरिया में कोई तीन अन्तर लिखिWrite any three differences between Protoजड क्या है? जड़ के प्रमुख प्रकारों को लिखिए।​

Answer»

ANSWER:

ligase is used to attach CELLS in DNA

3487.

हिन्दी के दो गद्य लेखकों के नाम लिखकर उनकी एक-एकरचना के नाम लिखिए।​

Answer»

ANSWER:

OK....................... ......Ugddcbjijfqx MKL.. .Pm.L

3488.

डायरी खा एक पन्नाkish din ko lekak ne aamar din kaha ha or kyu?​

Answer»

ANSWER:

afjhhhrqjeyjjywkkwyjyjykqwy

Explanation:

aykaykqymqymeykwykjsyjsykeykyqjqy K

3489.

2.खेमा द्वारा चप्पल की माँग करने पर कसारा ने बेरूखाअपने पैरों पर पानी गिराने से खेमा को तसल्ली क्यों मिलती थी?पोनेन दिया था?3.​

Answer»

BBC CBBC KNVB BBC hgmbnjgv

3490.

में सुरक्षित तो दिल्ली सुरक्षित पर विज्ञापन

Answer»

Explanation:

एक वर्ष में लगभग 41 मिलियन यात्रियों के साथ, दिल्ली हवाई अड्डे पर सालाना लगभग 62 मिलियन यात्रियों को बैठने की क्षमता है। टर्मिनल 3 दुनिया के सबसे बड़े और व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक है।

T3 एकीकृत टर्मिनल 5.4 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र में 30,000 वर्ग मीटर के खुदरा क्षेत्र में फैला है। यह क्षेत्र 200 से अधिक खुदरा, आतिथ्य और सेवा ग्राहकों का गठन करता है, जो दुनिया भर के 500 से अधिक लक्जरी ब्रांडों का प्रदर्शन करते हैं।

3491.

मौखिक:(क) प्राचीन वस्तुओं को खरीदने में मेजर डगलस और अंग्रेज़ कैसी मूर्खता कर बैठे? समझाइए।Akbari lota chapters name​

Answer»

ANSWER:

I not READ the CHAPTER

AKBARI LOTA

3492.

Please answer will be very helpful Chitra varnan! I want a story based answer... Take ur time

Answer»

ANSWER:

yesme KYA KARNA hai

EXPLANATION:

bolo bro

3493.

आप भी अपने या अपने किसी परिचित के साथ हुई किसी घटना के बारे में बताइए जिसमें किसी के बिना किसी स्वार्थ के भलाई इमानदारी और छाई के काम किए हो​

Answer»

ANSWER:

ISME KYA hai simple hai kar LO

3494.

दूसरे पद के माध्यम से रैदास जी ने क्या संदेश दिया है

Answer»

ANSWER:

संत कुलभूषण कवि संत शिरोमणि रविदास उन महान सन्तों में अग्रणी थे जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान किया। इनकी रचनाओं की विशेषता लोक-वाणी का अद्भुत प्रयोग रही है जिससे जनमानस पर इनका अमिट प्रभाव पड़ता है। मधुर एवं सहज संत शिरोमणि रैदास की वाणी ज्ञानाश्रयी होते हुए भी ज्ञानाश्रयी एवं प्रेमाश्रयी शाखाओं के मध्य सेतु की तरह है।प्राचीनकाल से ही भारत में विभिन्न धर्मों तथा मतों के अनुयायी निवास करते रहे हैं। इन सबमें मेल-जोल और भाईचारा बढ़ाने के लिए सन्तों ने समय-समय पर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे सन्तों में शिरोमणि रैदास का नाम अग्रगण्य है। वे सन्त कबीर के गुरूभाई थे क्योंकि उनके भी गुरु स्वामी रामानन्द थे। इनकी याद में माघ पूर्ण को रविदास जयंती मनाई जाती हैं।

जीवन

गुरू रविदास जी का जन्म काशी में हुआ था। उनके पिता का नाम संतो़ख दास (रग्घु) और माता का नाम कलसा देवी बताया जाता है। रैदास ने साधु-सन्तों की संगति से पर्याप्त व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया था। जूते बनाने का काम उनका पैतृक व्यवसाय था और उन्होंने इसे सहर्ष अपनाया। वे अपना काम पूरी लगन तथा परिश्रम से करते थे और समय से काम को पूरा करने पर बहुत ध्यान देते थे।

उनकी समयानुपालन की प्रवृति तथा मधुर व्यवहार के कारण उनके सम्पर्क में आने वाले लोग भी बहुत प्रसन्न रहते थे।

प्रारम्भ से ही रविदास जी बहुत परोपकारी तथा दयालु थे और दूसरों की सहायता करना उनका स्वभाव बन गया था। साधु-सन्तों की सहायता करने में उनको विशेष आनन्द मिलता था। वे उन्हें प्राय: मूल्य लिये बिना जूते भेंट कर दिया करते थे। उनके स्वभाव के कारण उनके माता-पिता उनसे अप्रसन्न रहते थे। कुछ समय बाद उन्होंने रविदास तथा उनकी पत्नी को अपने घर से भगा दिया। रविदास जी पड़ोस में ही अपने लिए एक अलग इमारत बनाकर तत्परता से अपने व्यवसाय का काम करते थे और शेष समय ईश्वर-भजन तथा साधु-सन्तों के सत्संग में व्यतीत करते थे।

Explanation:

MARK me BRAINLIST.....

3495.

उसका शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है उसकी मनोदशा पर प्रकाश डालिएfrom chapter kaki plz tell correct answer ​

Answer»

EXPLANATION:

यहाँ “उसके” शब्द का प्रयोग श्यामू के लिए किया गया है | श्यामू विश्वेश्वर का पुत्र है और उसकी काकी (माँ) का देहांत हो चुका है। वह एक अबोध बालक है। वह अपनी माँ से बहुत प्यार करता है और उसका वियोग सह नहीं सकता। माँ की मृत्यु के बाद श्यामू अत्यंत दुखी हो गया। वह पहले बहुत रोया करता था लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे उसका रोना शांत होता गया, परंतु उसके अंतस्तल की पीड़ा शांत न हो सकी।

वह प्राय: अकेला रहने लगा और हमेशा आकाश की ओर देखता रहता। जिस प्रकार वर्षा के एक-दो दिन बाद धरती के ऊपर का पानी तो सूख जाता है लेकिन उसके भीतर की आर्द्रता बहुत दिन तक बनी रहती है, उसी प्रकार श्यामू का रोना तो बंद हो गया लेकिन मातृ-वियोग की पीड़ा उसके हृदय में जाकर बस गई थी ।

3496.

Someone pld give a good ans simple shlok in Sanskrit on health

Answer»
3497.

Bhagwan ne cow ko kya nahi diya? a) makaan b) vaani c) paised) inme se kuch nahi​

Answer»

ANSWER:

INME se KUCH bhi nhi.

Explanation:

Hope it's helpful MARK me as BRAINLIEST ✌ ✌

3498.

त्तरद-कविता में भाव तत्त्व की प्रधानता नहीं होती।i)रहीम मुगल सम्राट अकबर के नवरत्न थे।i)कवि बिहारी का जन्म ग्वालियर (गोविन्दपुरा) में हुआ था।) 'पीढ़ियाँ और गिट्टियाँ' व्यंग्य रचना है।कुमुद के पिता खाँ था।​

Answer»

Answer:

1) HAN 2) han 3) han 4) khan THA

3499.

प्रश्न-8 शब्द-शक्ति किसे कहते हैं? इसका एक उदाहरण लिखिए।​

Answer»

EXPLANATION:

शब्दवृत्ति या शब्दशक्ति (अथवा शब्द शक्ति अथवा शब्द-शक्ति) अर्थात शब्दों की शक्ति। हिन्दी व्याकरण में किसी वाक्य के भाव को समझने के लिए प्रयुक्त अर्थ को शब्द शक्ति कहा जाता है। कुछ वाक्य ऐसे होते हैं जिनके अर्थ सभी लोगों के लिए समान होते हैं लेकिन कुछ वाक्य ऐसे होते हैं जिनका अर्थ प्रत्येक व्यक्ति अपनी परिस्थितियों के अनुसार लेता है। इसी आधार पर उस वाक्य में प्रयुक्त शब्दों के प्रकार, शक्ति और व्यापकता के आधार पर उसे विभिन्न प्रकार से विभक्त किया जाता है।

'शिवाजी सिंह है''- यदि हम कहें कि शिवाजी सिंह हैं। तो सिंह शब्द के मुख्यार्थ (विशेष जीव) में बाधा पड़ जाती है। हम सब जानते है कि शिवाजी आदमी थे, सिंह नहीं लेकिन यहाँ शिवाजी के लिए सिंह शब्द का प्रयोग विशेष प्रयोजन के लिए किया गया है। शिवाजी को वीर या साहसी बताने के लिए सिंह शब्द का प्रयोग हुआ है। इस प्रकार 'सिंह' शब्द का 'वीर' या 'साहसी' अर्थ लक्ष्यार्थ है।

hope it is HELPFUL

3500.

लेखक को पेड़ और छूट में क्या अंतर दिखाई देता है

Answer»

Gjj uju UH jufu trij REAT ytrar phariyat hfdnbrj आदित्य उठी उपयोगिता m sa PRM to EK naya