Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

201.

एक आयाम मॉडुलित वोल्टेज का समीकरण ` e =10(1+0.6 cos2π × 1000t )cos2π × 10^(6)t` वोल्ट ज्ञात कीजिए - मॉडुलक सिग्नल की आवृत्ति ।

Answer» दिया है -मॉडुलित तरंग का समीकरण
` e=10[1+0.6 cos 2 pi xx 1000 t ] cos 2 pi xx 10^(6) t ` वोल्ट
इस समीकरण को तुलना मॉडुलित तरंग के समीकरण
`e=E_(c)[1+m_(a) cos 2 pif_(m)t] cos 2 pi f_(c) t ` से करने पर ,
मॉडुलक सिग्नल की आवृत्ति ` f_(m)=1000 Hz `.
202.

प्रेषण एंटीना की ऊंचाई क्या होगी यदि टी वी प्रसारण 128 किमी तक पहुँचाना हैं?

Answer» `d_(T)=sqrt(2Rh_(T)) therefore h_(T)=d_(t)^(2)/(2R) = (128 xx 10^(3))^(2)/(2 xx 6.4 xx 10^(6))=1280` मी।
203.

LOS संचार व्यवस्था में प्रेषी तथा ग्राही ऐन्टेना की ऊँचाइयों का योग h है । सिद्ध कीजिये कि संचार की परास तब अधिकतम होगी जब प्रत्येक ऐन्टेना की ऊँचाई ` h/2` है ।

Answer» LOS संचार की परास
` r=sqrt( 2h_(T)R_(e)) +sqrt(2h_(R)R_(e))=sqrt(2R_(e))[sqrt(h_(T)) +sqrt(h_(R))]`
माना `h_(T)=x`
`h_(R)=h-x` ( प्रश्नानुसार )
r का मान अधिकतम होने के लिये `(sqrt(x) +sqrt(h-x))` का मान अधिकतम होना चाहिये इसके लिये
`(d)/(dx)(sqrt(x)+sqrt(h-x))=0`
` :. (1)/(2) (x)^(-(1)/(2)) +(1)/(2)(h-x)^(-(1)/(2))(-1)=0`
`:. (1)/(sqrt(x))-(1)/(sqrt(h-x))=0`
`:. (1)/(sqrtx)=(1)/(sqrt(h-x))`
`:. x=h-x`
`:. 2x=h " अथवा " x=(h)/(2)`
अतः ` h_(T)=x=(h)/(2)` तथा `h_(R)=h-x=h-(h)/(2)=(h)/(2)`
यही सिद्ध करना था ।
204.

एक पहाड़ी की चोटी पर एक प्रेषी एंटीना की ऊंचाई 36 मीटर है तथा ग्राही एंटीना की ऊंचाई 49 मीटर है। LOS विधा में संतोषजनक संचार के लिए, इनके बीच की अधिकतम दुरी कितनी होनी चाहिए? (पृथ्वी की त्रिज्या =6400 किमी)

Answer» प्रश्नानुसार `h_(r)=36` मीटर, `h_(R)=49` मीटर, तथा पृथ्वी की त्रिज्या R =6400 किमी = `6.4 xx 10^(6)` मीटर।
LOS विधा में अधिकतम दुरी,
`d_(M) = sqrt(2Rh_(T)) + sqrt(2Rh_(R))`
`=sqrt(2R)[sqrt(hr)+sqrt(hr)]=sqrt(2 xx 6.4 xx 10^(6))[sqrt(36) + sqrt(49)]`
`=3.578 xx 10^(3)(6+7) = 3.578 xx 10^(3) xx 13` मीटर ltbr `=46.5 xx 10^(3)` मीटर = 46.5 किमी।
205.

(A) LOS संचार में प्रेषित ऐन्टेना की ऊँचाई 50 मीटर तथा अभिग्राही ऐन्टेना की ऊँचाई 98 मीटर है । संचार की परास ज्ञात कीजिए । पृथ्वी की त्रिज्या 6400 किमी है । (B) यदि अभिग्राही ऐन्टेना पृथ्वी तल पर हो तो संचार की परास कितनी रह जायेगी ?

Answer» (A ) संचार की परास
` d=sqrt(2h_(T)R_(e)) +sqrt(2h_(R)R_(e))`
प्रश्नानुसार `h_(T) =50 `मीटर
`h_(R)=98` मीटर
`R_(e)=6400` किमी `=6.4 xx 10^(6)` मीटर
`d=sqrt( 2 xx 50 xx 6.4 xx 10^(6)) + sqrt(2 xx 98xx 6.4 xx 10^(6))`
`= 8 xxx 10^(3) xx sqrt(10) +112 xx 10^(2) xx sqrt(10)`
`= (80+112) xx 10^(2)xx sqrt(10)` मीटर
` =19200 sqrt(10) "मीटर " ~~60.67 "किमी " `
(B) ` h_(R)=0`
` d=sqrt(2h_(T)R_(e))`
` =sqrt(2 xx 50 xx 6.4 xx10^(6))`
`= 8 xx 10^(3) xx sqrt(10)"मीटर " = 25.28 "किमी "`
206.

विघुतचुंबकिय तरंगों के संचरण की तीन विधाएँ लिखिए।

Answer» भू-तरंगे, व्योम-तरंगे, आकाश-तरंगे।
207.

क्षोभमण्डल में LOS संचार की अधिकतम परास किस प्रकार विस्तारित की जाती है ?

Answer» Correct Answer - पुनरावर्तक लगाकर
208.

भू-तरंगे क्या हैं?

Answer» यदि प्रेषि एंटीना से कोई रेडिओ अभिग्राही एंटीना पर सीधे अथवा पृथ्वी से प्रवर्तित होकर पहुँचती हैं, तो उसे भू-तरंग कहते हैं?
209.

सिगनल की बैण्ड-चौड़ाई से आप क्या समझते हैं?

Answer» अधिकतम तथा न्यूनतम आवृतयों के अंतर को सिगनल की बैण्ड-चौड़ाई कहते हैं।
210.

आयाम मॉडुलित तरंगों में उपस्थित आवृतियां का उल्लेख कीजिये।

Answer» `f_(c )-f_(m), f_( c)+f_(m)`
211.

व्योम-तरंगे क्या हैं?

Answer» यदि प्रेषि एंटीना से ग्राही एंटीना तक रेडियो तरंग आयनमंडल से परावर्तन के पश्चात पहुँचती है, तो उसे व्योम तरंग कहते है।
212.

रेडिओ तरंग संचरण की उस विधि का नाम लिखिए जिसमे तरंगे प्रेषित ऐंटेना से अभिग्राही ऐंटेना तक सरल रेखा में चलती है ।

Answer» अन्तरिक्ष तरंग संचरण ।
213.

वाहक तरंगे क्या होती हैं? समझाइए।

Answer» ये उच्च आवृति तथा नियत आयाम की विघुतचुंबकिय तरंगे हैं जो पृथ्वी तल पर श्रव्य आवृति की तरंगे को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाती हैं।
214.

आयाम मॉडुलेशन में बैण्ड-चौड़ाई का सूत्र लिखिए।

Answer» Correct Answer - `2f_(m)`
215.

आयाम मॉडुलन क्या हैं?

Answer» वह क्रिया जिसमे उच्च आवृति की वाहक तरंगो के आयाम मॉडुलक तरंग के तात्कालिक मान के अनुसार बदलता हैं।