Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

वर्षा ऋतु की नमी से हमें क्या हानियाँ हैं?

Answer»

वर्षा ऋतु में नमी होने के कारण वायु में जलवाष्प (आर्द्रता) की मात्रा में वृद्धि हो जाती है। इस प्रकार के वातावरण में फफूदी, कीटाणु व कीट-पतंगे अधिक पनपते हैं। इसके हानिकारक परिणाम निम्नलिखित हैं

  1. फफूदी के कारण भोज्य पदार्थ शीघ्र ही सड़ने लगते हैं तथा खाने योग्य नहीं रहते।
  2. चमड़े, लकड़ी व कागज की वस्तुएँ फफूदी के पनपने के कारण अपनी गुणवत्ता खो देती हैं।
  3. कीटाणुओं के वातावरण में पनपने के कारण विभिन्न रोगों के होने की सम्भावनाएँ बन जाती हैं।
  4. वस्तुओं पर फफूदी व अन्य सूक्ष्मजीवियों के पनपने के कारण वातावरण में सड़न की दुर्गन्ध उत्पन्न हो जाती है।
2.

प्राणवायु अथवा जीवन-रक्षक गैस कौन-सी है?

Answer»

ऑक्सीजन गैस, जो कि प्राणियों में श्वसन क्रिया के लिए आवश्यक होती है।

3.

वर्षा ऋतु में वायु में मुख्य रूप से क्या परिवर्तन होते हैं?

Answer»

वर्षा ऋतु में वायु में नमी की दर बढ़ जाती है तथा धूल-कणों एवं अन्य लटकने वाली अशुद्धियाँ घट जाती हैं।

4.

संवातन क्या है?

Answer»

किसी आवासीय स्थान पर शुद्ध वायु के प्रवेश एवं अशुद्ध वायु के बाहर जाने की व्यवस्था को संवातन कहते हैं।

5.

वायु-रूपी गैसीय मिश्रण में विद्यमान मुख्य गैसों का उल्लेख कीजिए।

Answer»

वायु-रूपी गैसीय मिश्रण में विद्यमान मुख्य गैसें हैं ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोजन, ओजोन तथा ऑर्गन आदि।

6.

रोशनदानों का संवातन में क्या महत्त्व है?

Answer»

अशुद्ध वायु गर्म होकर हल्की हो जाती है तथा ऊपर उठकर कमरे में बने रोशनदानों से बाहर निकल जाती है।

7.

पारगाम संवातन को प्रभावी बनाने का क्या उपाय है?

Answer»

इसके लिए दरवाजों एवं खिड़कियों को ठीक आमने-सामने स्थित होना चाहिए।

8.

वायु में विद्यमान मुख्य निष्क्रिय गैस है(क) ऑक्सीजन(ख) ओजोन(ग) नाइट्रोजन(घ) कार्बन मोनोऑक्साइड

Answer»

सही विकल्प है (ग) नाइट्रोजन

9.

दीवारों में बनी चिमनियों से कमरे की वायु(क) बाहर निकलती है(ख) बाहर भी जाती है तथा अन्दर भी जाती है(ग) बाहर से अन्दर आती है(घ) कोई प्रभाव नहीं होता

Answer»

सही विकल्प है (क) बाहर निकलती है

10.

वायु अपने आप में क्या है?

Answer»

वायु अपने आप में विभिन्न गैसों की एक मिश्रण है।

11.

वायु को शुद्ध करने में सूर्य के प्रकाश तथा पेड़-पौधों की भूमिका को स्पष्ट कीजिए।

Answer»

सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में पेड़-पौधे प्रकाश-संश्लेषण की प्रक्रिया सम्पन्न करते हैं। इस प्रक्रिया के अन्तर्गत पेड़-पौधे वायुमण्डल से कार्बन डाइऑक्साइड गैस ग्रहण कर लेते हैं तथा ऑक्सीजन विसर्जित करके वायु को शुद्ध करते हैं।

12.

संवातन से क्या तात्पर्य है? प्राकृतिक साधनों पर आधारित संवातन के विभिन्न उपायों का वर्णन कीजिए।

Answer»

संवातन का अर्थ घर के वायुमण्डल में उत्पन्न हो जाने वाली गर्मी, नमी तथा स्थिरता को समाप्त अथवा कम कर देने की प्रक्रिया को संवातन कहते हैं। इस क्रिया के अन्तर्गत घर के कमरों से गर्म, नम व अशुद्ध स्थिर वायु का निष्कासन तथा शुद्ध, शुष्क व शीतल वायु का प्रवेश होता है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि किसी आवासीय स्थल से अशुद्ध वायु के निष्कासन तथा बाहर से शुद्ध वायु के आगमन की समुचित व्यवस्था ही संवातन है। संवातन के परिणामस्वरूप ही किसी आवासीय स्थल में निरन्तर शुद्ध वायु उपलब्ध होती रहती है। व्यक्तिगत स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से संवातन की समुचित व्यवस्था अति आवश्यक है।

प्राकृतिक साधनों पर आधारित संवतन

प्रकृति ने हमारे वातावरण में संवतन की समुचित व्यवस्था की है। प्राकृतिक संवातन मुख्य रूप से वायुमण्डल में होने वाली चूषण, संनयन तथा विसरण नामक क्रियाओं द्वारा सम्पन्न होता है। इन तीनों क्रियाओं का सामान्य विवरण निम्नवर्णित है।

(1) चूषणप्रायः
सभी गैसों का संवहन सिद्धान्त रूप से कम दबाव वाले क्षेत्र की ओर होता है। इसे चूषण क्रिया कहते हैं। फुटबॉल का उदाहरण देखें। हवा भरने वाले पम्प से दबाव के साथ फुटबॉल में हवा भरी जाती है। पूरी हवा भर जाने पर फुटबॉल के अन्दर वायु का दबाव वायुमण्डल में उपस्थित वायु के दबाव से अधिक हो जाता है। अब फुटबॉल का वाल्व ढीला करने पर इसके भीतर की वायु कम दबाव वाले वायुमण्डल में तेजी से संवहन करती है और तब तक करती रहती है जब तक कि फुटबॉल के भीतर की वायु का दबाव वायुमण्डल के दबाव के समान नहीं हो जाता। इस सिद्धान्त का उपयोग घर की संवातन व्यवस्था में किया जाता है।

(2) संनयन-यह प्रक्रिया प्रायः
द्रव पदार्थों व गैसों में होती है। हल्के पदार्थों में यह प्रक्रिया तीव्र होती है। उदाहरण के लिए किसी द्रव पदार्थ को गर्म करने पर इसका प्रथम कण अथवा अणु गर्म होते ही फैलकर व हल्का होकर ऊपर की ओर प्रसारित हो जाता है तथा इसका स्थान अपेक्षाकृत ठण्डा कण ले लेता है। फिर यह भी गर्म होकर प्रसारित हो जाता है। यह क्रम लगातार चलता रहता है। इसी सिद्धान्त के अनुसार गर्म होने पर कमरे की वायु हल्की होकर ऊपर उठ जाती है तथा इसके द्वारा रिक्त किए गए स्थान की पूर्ति शीतल वायु द्वारी (कमरे के बाहर से) होती है। इस प्रकार संनयन प्रक्रिया द्वारा कमरे में लगातार शीतल एवं शुद्ध वायु का प्रवेश होता रहता है।

(3) विसरण:
इस प्रक्रिया में पदार्थ अधिक सान्द्रता अथवा मात्रा वाले स्थान से कम सान्द्रता अथवा मात्रा वाले स्थान की ओर विसरित करते हैं; उदाहरणार्थ-एक सेण्ट अथवा इत्र की शीशी कमरे के एक कोने में खोलने पर धीरे-धीरे इत्र की सुगन्ध पूरे कमरे में फैल जाती है। इसी प्रकार एक गिलास पानी में स्याही की एक बूंद डालकर हिलाने पर पूरा पानी ही रंगीन हो जाता है। ठोस, द्रव तथा गैस तीनों ही प्रकार के पदार्थों में विसरण की यह प्रक्रिया पाई जाती है। विसरण की प्रक्रिया संवातन के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। कमरे की वायु नमी व बाह्य श्वसन की – कार्बन डाइऑक्साइड गैस के कारण सान्द्र हो जाती है; अत: यह बाहर (कम सान्द्र वायु) की ओर विसरण करती है तथा कम सान्द्रता वाली शुद्ध व शीतल वायु कमरे में अन्दर की ओर विसरण करती है। यह क्रिया तब तक चलती रहती है जब तक कि कमरे के अन्दर व बाहर की वायु की सान्द्रता समान नहीं हो जाती।

संवातन की प्राकृतिक व्यवस्था के लिए उपयोगी उपाय

व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए उपयुक्तं संवातन व्यवस्था का होना आवश्यक है।
अतः संवातन की उपयुक्त व्यवस्था के लिए निम्नलिखित उपायों को प्रयोग में लाना विवेकपूर्ण है

(1) मकान की व्यवस्था:
नियोजित बस्तियों में आवास-गृहों का निर्माण परस्पर पर्याप्त दूरी पर होना चाहिए, एक-दूसरे से मिले हुए मकानों में वायु का प्रवेश स्वतन्त्र रूप से नहीं हो पाता, जबकि दूर-दूर बने मकानों में वायु का संवातन भली प्रकार से होता है।

(2) दरवाजे एवं खिड़कियाँ:
मकान में दरवाजे एवं खिड़कियाँ पर्याप्त संख्या में होनी आवश्यक हैं। कमरों में दरवाजों एवं खिड़कियों की व्यवस्था इस प्रकार होनी चाहिए कि जिससे वायु आमने-सामने
आर-पार सरलता से आ-जा सके।

(3) रोशनदान:
गर्म होने से वायु हल्की हो जाती है तथा ऊपर की ओर उठती है। अतः गर्म एवं अशुद्ध वायु के निष्कासन के लिए कमरे में रोशनदान का होना अनिवार्य है। रोशनदान का एक लाभ यह भी है कि सूर्य की किरणें इससे कमरे में प्रवेश पाकर हानिकारक कीटाणुओं को नष्ट करती रहती हैं।

(4) चिमनी:
यह प्राय: रसोई-गृह में निर्मित की जाती हैं। ईंधन के जलने से उत्पन्न धुआँ चिमनी द्वारा ही रसोई-गृह से निष्कासित होता है। इसका लाभ यह है कि गृहिणी न तो घुटन महसूस करती है। और न ही उसके नेत्रों पर धुएँ का कुप्रभाव पड़ता है। आधुनिक युग में धुआँ उत्पन्न करने वाले ईंधन का प्रयोग धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है तथा इसके स्थान पर कुकिंग गैस व विद्युत चूल्हों का उपयोग होने लगा है। अतः अब रसोई-गृह में चिमनी के निर्माण की आवश्यकता लगभग नगण्य हो गई है।

13.

वायु जीवन के लिए क्यों आवश्यक है?

Answer»

वायु निम्नलिखित दो रूपों में जीवन के लिए आवश्यक है

(1) जीवधारियों में श्वसन क्रिया वायु की उपस्थिति में ही होती है।
(2) यह हमारे शरीर के ताप को नियन्त्रित करने में सहायता करती है।

14.

संवातन का मुख्य उद्देश्य है(क) कमरे से दुर्गन्ध को हटाना(ख) कमरे में सुगन्ध को बढ़ाना(ग) कमरे में शुद्ध वायु प्राप्त करना(घ) कमरे को ठण्डा रखना

Answer»

सही विकल्प है (ग) कमरे में शुद्ध वायु प्राप्त करना

15.

कमरे में उत्तम संवातन व्यवस्था के लिए आवश्यक है(क) दरवाजे(ख) खिड़कियाँ(ग) रोशनदान(घ) पारगामी व्यवस्था

Answer»

सही विकल्प है (घ) पारगामी व्यवस्था

16.

अच्छे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आप अपने मकान में किस प्रकार के कमरे बनवाएँगी?

Answer»

सामान्यतः मनुष्य एक घण्टे में लगभग 100 घन मीटर वायु ग्रहण करता है। यदि उस वायु का एक घण्टे में तीन बार भी परिवर्तन हो, तो एक मनुष्य के लिए लगभग 33 घन मीटर स्थान की आवश्यकता पड़ेगी। अतः मकान में लम्बे, चौड़े व ऊँचे कमरों का होना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद रहता है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए घर के अन्दर व बाहर उत्तम संवातन व्यवस्था का होना भी आवश्यक है। अतः कमरों में दरवाजे व खिड़कियाँ इस प्रकार से होनी चाहिए कि वायु का पारगमन सरलतापूर्वक हो सके।

17.

निम्नांकित कथनों के सम्मुख ‘सत्य’ अथवा ‘असत्य’ लिखिए –(क) मृदा अपरदन से मिट्टी की उर्वरता कम हो जाती है।(ख) आँधी से मृदा अपरदन नहीं होता है।(ग) वायु अनेक गैसों का मिश्रण है।(घ) यूरिया खाद बनाने में ऑक्सीजन का प्रयोग होता है।(ङ) वायु में ७८ प्रतिशत नाइट्रोजन गैस पाई जाती है।(च) कार्बन डाई ऑक्साइड गैस का प्रयोग हम साँस लेने में करते हैं।(छ) वायु स्थान घेरती है।

Answer»

(क) सत्य

(ख) असत्य

(ग) सत्य

(घ) असत्य

(ङ) सत्य

(च) असत्य

(छ) सत्य

18.

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।(क) रसायनों का छिड़काव ____ के लिए हानिकारक है।(ख) वायु प्रदूषण रोकने के लिए _____ का प्रयोग अनिवार्य है।(ग) विश्व मृदा प्रदूषण दिवस _____ को मनाया जाता है।

Answer»

(क) रसायनों का छिड़काव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
(ख) वायु प्रदूषण रोकने के लिए सी.एन.जी. का प्रयोग अनिवार्य है।
(ग) विश्व मृदा प्रदूषण दिवस 5 दिसम्बर को मनाया जाता है।

19.

प्रकृति में ऑक्सीजन का सन्तुलन बनाए रखते हैं(क) मनुष्य(ख) कीट-पतंगे(ग) वन्य जीव-जन्तु(घ) पेड़-पौधे

Answer»

सही विकल्प है (घ) पेड़-पौधे

20.

वायु प्रदूषण को कम करने के दो उपाय बताएँ।

Answer»

वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएँ तथा वाहनों, फैक्टरियों आदि को नियंत्रित करने से वायु प्रदूषण कम हो जाएगा।

21.

वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ने से पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ रहा है?

Answer»

वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ने से ताप में वृद्धि हो गई है जिससे भविष्य में ध्रुवीय क्षेत्रों की बर्फ पिघलने का खतरा बढ़ गया है। कार्बन डाइऑक्साइड गैस सूर्य की ऊष्मा को अंतरिक्ष में वापस जाने से रोकती है, परिणामतः पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है। इसका मानवीय जीवन पर वपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

22.

मृदा प्रदूषण न हो, इसके लिए आप लोगों को क्या सुझाव देंगे? वर्णन कीजिए।

Answer»

मृदा-प्रदूषण को रोकने के उपाय-

  1. घरेलू कचरे पर नियंत्रण, कूड़ा फेंकने का उचित प्रबंध हो।
  2.  जल निकासी की उत्तम व्यवस्था, नदियों में कचरे को न बहाएं।
  3. वनों की कटाई पर रोक, अधिक से अधिक पौधे लगाएं।
  4. अपशिष्ट सामग्री की रिसाइक्लिंग कर पुनः प्रयोग करें।
  5. मृदा के उपयोग के लिए शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों तथा नियमों का पालन करें।
23.

वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है –(1) वृक्षारोपण द्वारा(2) परिवेश को स्वच्छ रखकर(3) कारखानों को शहर से बाहर ले जाकर(4) इन सभी उपायों से

Answer»

सही विकल्प है (4) इन सभी उपायों से

24.

पटाखों में पाए जाने वाले रासायनिक पदार्थों के नाम लिखिए।

Answer»

बारूदी बम एवं पटाखों में कार्बन, सल्फर तथा पोटैशियम नाइट्रेट जैसे रासायनिक पदार्थ होते हैं।

25.

वायु-प्रदूषण कैसे होता है? उसके बचाव के उपाय बताइए।

Answer»

वायु-प्रदषण के कारण विभिन्न प्रकार के ईंधनों के जलने से उत्पन्न धुआँ ज्वालामुखी से निकली राख, आँधी-तूफान के समय धूल व वनों में लगी आग का धुआँ वायु प्रदूषण करता है। शहरों के कल-कारखाने, यातायात के साधन व जेनरेटर वायु प्रदूषण करते हैं तो गाँव में श्रेसर वायु प्रदूषण करते हैं। इसी प्रकार रसायनों का छिड़काव जो मलेरिया नियन्त्रण के लिए तथा कृषि फसलों में किया जाता है, वायु-प्रदूषण के कारण हैं।

वायु-प्रदूषण से बचाव के उपाय

  1.  वायु प्रदूषण कम करने के लिए हमें वृक्षारोपण करना चाहिए।
  2.  रसोईघर, शौचालय तथा पशु बाँधने के स्थान स्वच्छ रखें।
  3. नालियाँ साफ रखें। खुले में कूड़ा न फेंकें और न शौच जाएँ।
  4. त्योहारों वे शादी-विवाहों के अवसर पर पटाखे न छोड़ें।
  5. सड़क पर चलने वाले वाहनों के धुएँ से बचें।
  6.  सोते समय खिड़की व रोशनदान खुला रखें।
26.

सी.एन.जी. का पूरा नाम क्या है?

Answer»

कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस

27.

ध्वनि-प्रदूषण के कोई दो कारण लिखिए?

Answer»
  1. मोटर कार, ट्रक, बस आदि के हार्न से निकलती आवाजें ।
  2. पटाखों के द्वारा निकली आवाजों से ध्वनि प्रदूषण होता है।
28.

क्या होता है जब –(क) वायु में ऑक्सीजन की मात्रा बहुत कम होती है।(ख) पेड़-पौधे अधिक संख्या में लगाते हैं।(ग) जलती हुई मोमबत्ती की ज्वाला को गिलास से ढका जाता है।(घ) चूने के पानी में नली के द्वारा मुँह से फूंक कर वायु प्रवाहित करते हैं।(ङ) एक गिलास में बर्फ के टुकड़े लेकर गिलास को कुछ देर के लिए रखते हैं।

Answer»

(क) तब वायु प्रदूषित होती है।

(ख) तो पर्यावरण स्वच्छ हो जाता है।

(ग) तो मोमबत्ती बुझ जाती है।

(घ) तो चूने के पानी का रंग दुधिया हो जाता है।

(ङ) तो गिलास की बाहरी सतह पर जल की बूंदे दिखाई देती हैं।

29.

खाली स्थानों को कोष्ठक में दिए गए शब्दों में से सही शब्द से भरें।(अनेक, मुरझा, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड)(क) धुएँ में मुख्यतः ____ गैस होती है।(ख) वायु प्रदूषण से ____ बीमारियाँ होती हैं।(ग) वायु प्रदूषण से पेड़-पौधों की पत्तियाँ ___ जाती हैं।(घ) पेड़-पौधों की संख्या अधिक होने से ____ की मात्रा बढ़ जाती है।

Answer»

(क) धुएँ में मुख्यतः कार्बन डाइऑक्साइड गैस होती है।
(ख) वायु प्रदूषण से अनेक बीमारियाँ होती हैं।
(ग) वायु प्रदूषण से पेड़-पौधों की पत्तियाँ मुरझा जाती हैं।
(घ) पेड़-पौधों की संख्या अधिक होने से ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है।

30.

वायु में(अ) केवल नाइट्रोजन गैस होती है।(ब) केवल ऑक्सीजन गैस होती है।(स) केवल कार्बन डाइआक्साइड गैस होती है।(द) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइआक्साइड और कुछ अन्य गैसें होती हैं।

Answer»

सही विकल्प है (द) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइआक्साइड और कुछ अन्य गैसें होती हैं।

31.

वायु में कौन-कौन सी गैसें होती हैं?

Answer»

ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन आदि गैसें होती हैं।

32.

यह कैसे पता लगाएँगे कि वायु स्थान घेरती है?

Answer»

एक गिलास में एक रूमाल रखकर गिलास को उलटा करके पानी से भरी बालटी में डुबाते हैं। बाहर निकालने पर देखते हैं कि रूमाल बिल्कुल सूखा है। इसका कारण यह है कि गिलास में वायु उपस्थित. थी, जिसके कारण पानी से रूमाल गीला नहीं हुआ। इससे पता चलता है कि वायु स्थान घेरती है।

33.

अधिक हवा भरने से गुब्बारा क्यों फट जाता है?

Answer»

गुब्बारे में अधिक वायु भरने से अंदर वायु का दाब अधिक हो जाता है, जिससे गुब्बारा फट जाता है।

34.

पदार्थों को जलाने में सहायक गैस है –(1) नाइट्रोजन(2) ऑक्सीजन(3) कार्बन डाइऑक्साइड(4) अन्य गैसें

Answer»

सही विकल्प है (2) ऑक्सीजन

35.

रिक्त स्थान को सही शब्दों से भरो–(क) वायु में ऑक्सीजन ___ प्रतिशत होती है।(ख) वायु ____ घेरती है।(ग) हम साँस लेने में ____ लेते हैं।

Answer»

(क) वायु में ऑक्सीजन 21 प्रतिशत होती है।
(ख) वायु स्थान घेरती है।
(ग) हम साँस लेने में ऑक्सीजन लेते हैं।

36.

ईंधन जलाने में मदद करने वाली गैस है –(अ) नाइट्रोजन(ब) ऑक्सीजन(स) सल्फर डाइऑक्साइड(द) कार्बन डाइऑक्साइड

Answer»

सही विकल्प है (ब) ऑक्सीजन

37.

यूरिया खाद बनाने में गैस प्रयोग होती है –(अ) कार्बन डाइऑक्साइड(ब) ऑक्सीजन(स) नाइट्रोजन(द) जलवाष्प

Answer»

सही विकल्प है (स) नाइट्रोजन

38.

निम्नलिखित में कौन सी अक्रिय गैस नहीं है-(अ) ऑर्गन(ब) नियॉन(स) हाइड्रोजन(द) क्रिप्टन

Answer»

सही विकल्प है (स) हाइड्रोजन

39.

एक खाली गिलास में –(i) कुछ नहीं है(ii) वायु भरी है(iii) केवल ऑक्सीजन गैस भरी है।(iv) केवल कार्बन डाइऑक्साइड भरी है।

Answer»

सही विकल्प है (ii) वायु भरी है

40.

पेड़-पौधे प्रकाश संश्लेषण में उपयोग करते हैं –(i) ऑक्सीजन गैस को(ii) कार्बन डाइऑक्साइड(iii) नाइट्रोजन गैस का(iv) ओजोन गैस का

Answer»

सही विकल्प है (ii) कार्बन डाइऑक्साइड