1.

50 kHz आवृति का एक अल्ट्रासाउंड सिग्नल समुद्र में ऊधर्वाधर दिशा में भेजा जाता है । यह सिग्नल समुद्र के तल से परावर्तित होकर 0.8 s में वापस सतह पर आ जाता है । समुद्र के पानी में ध्वनि का वेग = 1500 m/s है । (a) समुद्र की गहराई तथा (b) सिग्नल का पानी में तरंगदैघ्र्य निकाले ।

Answer» (a) सिग्नल द्वारा 0.8 s में तय की गई दूरी,
`d = 0.8 s xx 1500 m//s = 1200 m`
अत:, समुद्र की गहराई = 600 m.
(b) `lambda = (upsilon)/(v) = (1500 m//s)/(50 xx 10^(3) Hz) = 3.0 cm`.


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions