1.

50 ओम प्रतिरोध की एक बन्द कुण्डली में 1000 फेरे है तथा यह `4.0" सेमी"^(2)` क्षेत्रफल वाले आयताकार फ्रेम पर लपेटी गयी है । इस कुण्डली का तल `0.4" वेबर/मीटर"^(2)` के एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत दिशा में है । कुण्डली को `180^(@)` घुमाने पर उसमे बहते हुए आवेश की गणना कीजिये क्या आपका यह उत्तर कुण्डली को घुमाने की गति पर निर्भर करेगा ?

Answer» प्रारम्भ में कुण्डली का तल क्षेत्र के लम्बवत है अतः क्षेत्रफल सदिश `vec(S)` चुम्बकीय क्षेत्र के समान्तर होगा |
अतः कुण्डली से बद्ध अंतिम फ्लक्स `phi_(1)=NBScos0^(@)=NBS`
`:.` कुण्डली में प्रवाहित आवेश
`q=(phi_(1)-phi_(2))/(R)=(NBS-(-NBS))/(R)=(2NBS)/(R)`
प्रश्नानुसार, `N=1000,B=0.4" वेबर/मीटर"^(2),S=4.0" सेमी"^(2)=4.0xx10^(-4)" मीटर"^(2),R=50` ओम
`:." "q=(2xx1000xx0.4xx4.0xx10^(-4))/(50)=6.4xx10^(-3)` कूलॉम
प्रेरित आवेश का मान फ्लक्स परिवर्तन पर निर्भर करता है फ्लक्स परिवर्तन की दर नहीं । अतः चाहे कुण्डली को धीमे घुमाये अथवा तेजी से q का मान घुमाने की गति पर निर्भर नहीं होगा ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions