1.

एक 10 मीटर लम्बा तार पूर्व पश्चिम दिशा में रखा है यह `0.30xx10^(-4)" वेबर/मीटर"^(2)` के पृथ्वी पूर्व के क्षैतिज घटक के लंबवत `5.0" मीटर/सेकण्ड"` की चाल से नीचे गिर रहा है (i) तार के सिरों के बीच प्रेरित विभवांतर का तात्क्षणिक मान क्या है ? (ii) तार का कौन - सा सिरा उच्च वैधुत विभव पर होगा ? (iii) यदि तार उत्तर - दक्षिण दिशा में होता तब ?

Answer» (i) पूर्व - पश्चिम दिशा में गिरता हुआ तार पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के क्षैतिज घटक की फ्लक्स रेखाओ को लम्बवत काटता है अतः तार के सिरों के बीच प्रेरित विभवांतर
`V=B_(H)vl`
प्रश्नानुसार, `B_(H)=0.30xx10^(-4)" वेबर/मीटर"^(2)`
`v=5.0` मीटर/सेकण्ड, `l=10` मीटर
`:." "V=(0.30xx10^(-4))xx(5.0)xx10`
`=1.5xx10^(-3)` वोल्ट
(ii) फ्लेमिंग के बायें हटो के नियम के अनुसार, मुक्त इलेक्ट्रॉनों पर चुम्बकीय बल की ओर लगेगा अतः पूर्व का सिरा उच्च विभव पर होगा ।
(iii) यदि तार की लम्बाई उत्तर - दक्षिण दिशा में हो तो लम्बाई पृथ्वी के क्षैतिज घटक `B_(H)` के अनुदिश होगी तब
`V=vB_(H)lsin0^(@)=0` वोल्ट


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions