InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    500 नैनोमीटर तरंगदैध्र्य का एक समांतर प्रकाश - पुंज एक पतली झिर्री पर गिरता है तथा 1 मीटर दूर पर्दे पर परिणामी विवर्तन पैटर्न देखा जाता है। यय देखा गया कि पहला निम्नष्ठ पर्दे के केंद्र से 2.5 मिमी दूरी पर है। झिर्री की चौड़ाई ज्ञात कीजिए । | 
                            
| 
                                   
Answer» चौड़ाई की एकल स्लिट के विवर्तन - प्रतिरूप में निमनिष्ठों के लिये `e sin theta=m lambda` `theta` के छोटे मान के लिये , `sin theta= tan theta =(y)/(D)` पहले निमनिष्ठ के लिये, m = 1 `therefore" "e(y)/(D)=lambda` `" अथवा "e=(lambdaD)/(y)=(500xx10^(-9)xx1)/(2.5xx10^(-3))` `=2.0xx10^(-4)" मीटर"=0.2" मिमी"` ।  | 
                            |