InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    589 नैनोमीटर तरंगदैधर्य का एकवर्णीय प्रकाश वायु से जल की सतह पर आपतित होता है । (a) परावर्तित तथा (b) अपवर्तित प्रकाश की तरंगदैधर्य, आवृत्ति तथा चल क्या होगी ? जल का अपवर्तनांक `1.33` है । | 
                            
| 
                                   
Answer» (a) परावर्तित प्रकाश वायु में ही चलता है, अतः तरंगदैधर्य, आवृत्ति तथा चाल वही होगी जो आपतित प्रकाश है। तरंगदैधर्य `lambda=589` नैनोमीटर है। अतः आवृत्ति `v=(c)/(lambda)=(3.0xx10^(8)"मी/से")/(589xx10^(-9) "मी")` `=5.09xx10^(14) "से"^(-1)"(हर्ट्ज )"`। वायु में प्रकाश की चाल `3.0xx10^(8)" मी/से"` है। (b) अपवर्तित प्रकाश जल में चलता है । प्रकाश की आवृत्ति , माध्यम पर निर्भर नहीं करती है। जल में वही रहती है , जो वायु में है अर्थात `v=5.09xx10^(14) "से"^(-1)` तरंग-सिद्धांत के अनुसार, जल में प्रकाश की चाल `v=(c)/(n)=(3.0xx10^(8))"मी से"^(-1)/(1.33)` `=2.26xx10^(8) "मी/से"|` अब , जल में प्रकाश की तरंगदैधर्य `lambda=(u)/(v)=(2.26xx10^(8))/(5.09xx10^(14))` `=0.444xx10^(-6)"मीटर "=" 444 नैनोमीटर"`  | 
                            |