1.

(a) काँच का अपवर्तनांक `1.5` है । काँच में प्रकाश की चाल क्या होंगी ? (निर्वात में प्रकाश की चाल `3.0xx10^(8)"मी/स"` है। (b) क्या काँच में प्रकाश की चाल, प्रकाश के रंग पर निर्भर करती है । यदि हाँ , तो लाल तथा बैंगनी में से कौन - सा रंग काँच के प्रिज्म में धीमा चलता है ?

Answer» (a) काँच में प्रकाश की चाल
`v=(c)/(n)=(3.0xx10^(8)"मी/से")/(1.5)`
`=2.0xx10^(8)"मी/से"|`
(b) हाँ, काँच में प्रकाश की चाल प्रकाश के रंग पर निर्भर करती है| `n_(V)gtn_(R),` अतः `u_(V)lt u_(R)` काँच में बैंगनी रंग धीमा चलता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions