InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
(a) पदार्थ की विभिन्न अवस्थाओं के गुणों में होने वाले अंतर को सारणीबद्ध कीजिए। (b) निम्नलिखित पर टिप्पणी कीजिए - दृढता, संपीड्यता, तरलता, बर्तन में गैस का भरना, आकार, गतिज ऊर्जा एवं घनत्व। |
|
Answer» दृढ़ता-ठोस, पदार्थ के कण आपस में अत्यधिक बल से जुड़े होते हैं जिससे उसे तोड़ना या दबाना कठिन होता है, इसे दृढ़ता कहते हैं। संपीड्यता- द्रव व गैसीय पदार्थों के कणों के बीच काफी रिक्त स्थान होता है, जिससे वह दबाये जा सकते हैं। इस गुण को संपीड्यता कहते हैं। तरलता- पदार्थों के बहने के गुण को तरलता कहते हैं। बर्तन में गैस का भरना- गैसों के बीच बहुत रिक्त स्थान होता है जिससे उन्हें बहुत दबाया जा सकता है। इस प्रकार एक छोटे बर्तन में काफी गैस भरी जा सकती है। आकार- वस्तु जितना स्थान घेरती है, उसे उस वस्तु का आकार कहते हैं। गतिज ऊर्जा- वस्तुओं में गति के कारण जो ऊर्जा या कार्य करने की क्षमता होती है, उसे गतिज ऊर्जा कहते हैं। K.E.=`1/2mv^2` घनत्व - किसी वास्तु के इकाई आयतन के द्रवमान को घनत्व कहते है । `"घनत्व"="द्रवमान"/"आयतन"` |
|