1.

आधुनिक आवर्त-सारणी द्वारा किस प्रकार से मेण्डेलीफ की आवर्त-सारणी की विविध विसंगतयों के किया गया?

Answer» 1. आधुनिक आवर्त- सारणी में हाइड़ोजन का प्रथम समूह में तर्क संगत स्थान है क्योकि हाइड्रोजन विद्युत धनात्मक होती है।
2. तत्वों को उनके परमाणु संख्या के बढ़ते हुए क्रम में रखने पर एक नियमित अन्तर के बाद उनके तथा रासायनिक गुणो की पुनरावृत्ति होती है। इसलिए आधुनिक आवर्त-सारणी में तत्त्वों को उनके बढ़ते हुए परमाणु संख्या के क्रम में रखा गया है।
3. भारी एवं हल्के तत्त्वों का क्रम भी आधुनिक आवर्त सारणी में सही है जो मेण्डेलीफ के आवर्त सारणी में नहीं था |
4. अक्रिय गैसों का स्थान भी तर्क संगत 18वें समूह में है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions