1.

मेण्डेलीफ ने अपनी आवर्त-सारणी तैयार करने के लिए कौन-सा मापदंड अपनाया?

Answer» उन्होंने तत्त्वों को उनके बढ़ते हुए परमाणु द्रव्यमान के क्रम में सजाया।
2. तत्त्वा के भौतिक तथा रासायनिक गुण उनके परमाण इब्पयमानो के आवत्तीं फलन होते है। ऐसा मानकर उन्होंने समान गुण वाले तत्त्वों को एक समूह में रखने का प्रयास किया।
3. तल्नों के हाइड्राइडों एवं ऑक्साइडों के अणु-सत्रो को एक आधारभत गुण मानकर तत्त्वो का वर्गीकरण किया |


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions