1.

‘आग रोटियाँ सेंकने के लिए है। जलने के लिए नहीं। (क) इन पंक्तियों में समाज में स्त्री की किस स्थिति की ओर संकेत किया गया है? (ख) माँ ने बेटी को सचेत करना क्यों जरूरी समझा?

Answer»

(क) इन पंक्तियों में समाज में स्त्रियों की कमज़ोर स्थिति और ससुराल में परिजनों द्वारा शोषण करने की ओर संकेत किया गया है। कभी-कभी बहुएँ इस शोषण से मुक्ति पाने के लिए स्वयं को आग के हवाले करके अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेती है। 

(ख) माँ ने बेटी को इसलिए सचेत करना उचित समझा क्योंकि उसकी बेटी अभी भोली और नासमझ थी जिसे दुनियादारी और छल-कपट का पता न था। वह लोगों की शोषण प्रवृत्ति से अनजान थी। इसके अलावा वह शादी-विवाह को सुखमय एवं मोहक कल्पना का साधन समझती थी। वह ससुराल के दूसरे पक्ष से अनभिज्ञ थी।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions