1.

माँ ने बेटी को क्या-क्या सीख दी?

Answer»

माँ ने कन्यादान के बाद अपनी बेटी को विदा करते समय निम्नलिखित सीख दी 

• वह ससुराल में दूसरों द्वारा की गई प्रशंसा से अपने रूप-सौंदर्य पर आत्ममुग्ध न हो जाए। 

• आग का उपयोग रोटियाँ पकाने के लिए करना। उसका दुरुपयोग अपने जलने के लिए मत करना। 

• वस्त्र-आभूषणों के मोह में फँसकर इनके बंधन में न बँध जाना। 

• नारी सुलभ गुण बनाए रखना पर कमजोर मत पड़ना।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions