 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | आइन्सटीन के द्रव्य-ऊर्जा तुल्यता संमबन्ध के अनुसार द्रव्य को ऊर्जा तथा ऊर्जा को द्रव्य में परिवर्तित किया जा सकता है। कोयले को जलाने से उतपन्न ऊष्मा नाभिकीय विखंडन की क्रिया में उतपन्न ऊर्जा आदि द्रव्य की ऊर्जा की परिणति के उदाहरण हैं कोई ऐसा उदाहरण दीजिए जिसमे ऊर्जा द्रव्य में परिणित होती हो । | 
| Answer» युग्म उत्पादन की प्रक्रिया जिसमे एक गामा - किरण फोटॉन (ऊर्जा hv, जिसमे h प्लांक नियतांक तथा v विकिरण की आवृत्ति है ) एक इलेक्ट्रॉन `(._(-1)e^(0))` व एक पॉजीट्रॉन `(._(+1)e^(0))` जो इलेक्ट्रॉन का प्रति-कण है में परिणित हो जाता है क्रिया का समीकरण निम्नलिखित है :: `hv=._(-1)e^(0)+._(+1)e^(0)` | |