 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | आज के युग को इंटरनेट युग क्यों कहा जाता है ? | 
| Answer» इंटरनेट दुनियाभर में फैले कम्प्यूटरों को जोड़कर बनाया गया नेटवर्क है। यह स्वयं अपने आप में एक दुनिया है, जिसमें हर विषय पर सूचना उपलब्ध है। इस पर किसी तरह का सरकारी नियंत्रण और भौगोलिक सीमाओं का दबाव नहीं है। अब मोबाइल फोन टेलीविजन जैसे उपकरणों पर भी इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है। इंटरनेट से सूचना पाना और भेजना बहुत आसान बन गया है। इसलिए आज के युग को इंटरनेट युग कहा जाता है। | |