1.

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।इंट्रानेट, डब्लूडब्लूडब्लू, ,ई-मेल , फैक्स.

Answer»

इंट्रानेट
इंट्रानेट वह माध्यम है, जिसके द्वारा सरकार और कंपनियों के विभिन्न आफिसों के बीच नेटवर्क बना रहता है। इंट्रानेट इंटरनेट का छोटा रूप है। इसका उपयोग किसी खास संस्थान की जरूरतों को पूरा करने के लिए ही किया जाता है।

डब्लूडब्लूडब्लू

इसका पूरा नाम है- वर्ल्ड वाइड वेब। इसके द्वारा हम अपनी पसंद के साइट तक पहुँच सकते हैं। इसमें हम चीजें पढ़ सकते हैं, चित्र देख सकते हैं और आवाज भी सुन सकते हैं। परंतु यह इंटरनेट की तरह व्यापक नहीं है।

ई-मेल

ई-मेल पत्र भेजने की द्रुतगामी इलेक्ट्रॉनिक विधि है। इससे कोई भी संदेश पलक झपकते दुनिया में कहीं भी पहुंच सकता है। इसके साथ चित्र और आवाजवाली फाइलें भी भेजी जा सकती हैं। कई वेब साइटें मुफ्त ई-मेल सेवा पेश करती हैं। इसके अंतर्गत आप अपनी एक ई-मेल पहचान बना सकते हैं और उस पर संदेश भेज सकते हैं।

फैक्स

इसे फैक्सीमाइल भी कहते हैं। इससे रेडियो तरंगों या टेलीफोन लाइनों द्वारा लिखित जानकारी को एक जगह से दूसरी जगह उसी रूप में भेजा या प्राप्त किया जा सकता है। साधारण फैक्स मशीन से सूचना भेजने पर वह उसे स्कैन कर लेती है और टेलीफोन नेटवर्क से दूसरी फैक्स मशीन तक भेज देती है। अब इंटरनेट से भी फैक्स भेज सकते हैं।



Discussion

No Comment Found