1.

आपके पास पायी जानेवाली कौन-कौन सी बातें मानव विकास को प्रभावित करती है ?

Answer»

मानव विकास के लिए हमारे परिवार और हमारे मोहल्ले तथा गाँव में नजर करेंगे तो पता चलेगा कि किसी भी सगर्भा माता को पर्याप्त पोषण नहीं मिलता है, कम वजनवाले बालकों का जन्म होता है, बालकों को कुपोषण होता है, बालक आंगणवाडी या विद्यालय में नहीं जाता है, विद्यालय में पढ़ते बालकों को पढ़ना-लिखना न आता हो, अध्ययन बीच में छोड़ दिया हो, पुत्री को उच्च अध्ययन ना मिलता हो, युवाओं को रोजगारी न मिलती हो, दुर्घटना के कारण किसी की अकाल मृत्यु हो, किसी गंभीर बीमारी का भोग बने इन सभी बातों का असर हमारे देश के मानव विकास अंक पर पड़ता है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions