1.

‘अभयम् योजना’ क्या है ? समझाइए ।

Answer»

महिला सुरक्षा के अंतर्गत विविध प्रकार की हिंसा से पीडित महिला तथा अपने विकास के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मागती महिलाओं को मात्र एक ही कॉल से मदद मिल पाये इसके लिए 181 अभयम् महिला हेल्पलाइन शुरू करके उसे समग्र गुजरात राज्य में लागु की है । गरीब महिलाओं को सरलता से न्याय मिल सके इसके लिए नारी आंदोलन आयोजित करने और महिलाओं को सामाजिक कानूनी और रोजगार संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए महिला कल्याण केन्द्रों की रचना की गयी है । महिलाओं के शारीरिक, मानसिक और लैंगिक शोषण के विरुद्ध रक्षण हेतु सरकार जागृत बनी है । सरकारी कार्यालयों में निजी व्यवसाय और घर नोकर के रूप में कार्य करती महिलाओं का यौन-शोषण न हो और स्वतंत्र रूप से कामकाज कर सके इसके लिए संसद में कानून पास करके महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions