1.

अब पछताए होत क्या, जब चिड़ियाँ चुग गई खेत।

Answer»

हर आदमी के लिए जीवन में सजग रहना जरूरी है। जब खेत में फसल तैयार खड़ी हो, तब उसकी रखवाली करनी चाहिए। रखवाली करने से फसल को पक्षियों से बचाया जा सकता है। उस समय यदि आलस्य के वशीभूत होकर खेत पर नहीं गए, तो पक्षी सारी फसल चुग जाएंगे और फिर पछताना पड़ेगा। लेकिन तब पछताने से कोई लाभ नहीं होगा।

इसी तरह प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्य के प्रति सावधान रहना चाहिए। परीक्षा सिर पर हो और पढ़ाई की तरफ लापरवाही की जाए तो परीक्षा में असफलता ही मिलेगी। तब पछतावा किसी काम न आएगा और एक साल बरबाद हो जाएगा। इसलिए सही वक्त पर सही काम करने में ही बुद्धिमानी है।



Discussion

No Comment Found