InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
ऐल्कोहॉल एव जल के एक विलयन में आण्विक अन्योन्य क्रिया कि क्या भूमिका है? |
| Answer» ऐल्कोहॉल एव जा के विलयन में ऐल्कोहॉल तथा जल के अनु अंतरणविक H -बंधन प्रदर्शित करते है, लेकिन `H_(2)O-H_(2)O` तथा ऐल्कोहॉल-ऐल्कोहॉल H बंधन कि तुलना में दोनों को मिलाने पर ऐल्कोहॉल जल अन्योन्य क्रिया (H बंधन कि प्रबलता) घट जाती है. इससे अणुओ कि वाष्प अवस्था में जाने की प्रवृत्ति बाद जाती है. अतः यह विलयन राउलट के नियम से घनात्मक विचलन प्रदर्शित करता है . | |