1.

निम्न युग्मो में अंतराआण्विक आकर्षण अन्तःक्रिया के मुख्य प्रकार को बताइये- (i) n-हेक्सेन तथा n-ऑक्टेन (ii) `I_(2)` तथा `C Cl_(4)` (iii) `NaClO_(4)` तथा जल (iv) मेथेनॉल तथा ऐसीटोन (v) ऐसीटोनाइट्राइल `(CH_(3)CN)` तथा ऐसीटोन `(C_(3)H_(6)O)`

Answer» (i) डिस्पर्सन बल (dispersion forces) क्योकि दोनों अध्रुवीय है |
(ii) डिस्पर्सन बल (dispersion forces),
(iii) आयन - द्विध्रुव अंतः क्रिया क्योकि विलयन में `NaClO_(4)` आयनित हो जाता है और `Na^(+)` व `ClO_(4)^(-)` आयन देता है जबकि जल के अणु में ध्रुवीय होते है ।
(iv) द्विध्रुव - द्विध्रुव अंतः क्रिया क्योकि दोनों ध्रुवीय है |
(v) द्विध्रुव - द्विध्रुव अतःक्रिया ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions