1.

अक्षशास्त्र की परिभाषा को विस्तार में समझाइए​

Answer»

ANSWER:

▪मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है तथा अर्थशास्त्र एक सामाजिक विज्ञान है

▪मनुष्य द्वारा निर्मित समस्त कार्य - संगठन का अध्यन ही अर्थशास्त्र है

▪अर्थशास्त्र का ढांचा दो आधारो पर टिका हुआ है

1.साधन जो सीमित है

2.आवश्यकताये जो असीमित है

▪ मनुष्य या समाज सीमित साधनों को किफ़ायत के साथ प्रयोग करके वस्तु व सेवाओं का उत्पादन करता है और उनके द्वारा अपने आवश्यकताओं की पूर्ति करता है

▪सेम्युलसन के अनुसार "अर्थशास्त्र कला समय प्राचीनतम तथा विज्ञान समूह में नवीनतम वस्तु है - यह सभी सामाजिक विज्ञान की रानी है"

HOPE it will HELP you✌️



Discussion

No Comment Found