1.

) अंतर्निहित लागत किसे कहते हैं?​

Answer»

अंतर्निहित लागत वह लागत होती है जब किसी परिसंपत्ति का उपयोग किसी संस्था द्वारा उत्पादन के कारक के रूप में किया जाता है। अंतर्निहित लागत को आसानी से मापा नही जा सकता है। इसका केवल अनुमान लगाया जा सकता है। यह अप्रत्यक्ष लागत होती है, इसलिए इसका मापन व्यक्ति परक होता है ।यह लागत केवल आर्थिक लाभ की गणना करने में मदद कर सकती है अंतर्निहित लागत ना तो कहीं पर खातों में दर्ज की जाती है और ना ही कंपनी के प्रबंधन को सूचित की जाती है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼



Discussion

No Comment Found