InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
अनुसूचित बैंक किसे कहते हैं? |
|
Answer» भारत में वे बैंक अनुसूचित बैंक कहलाते हैं, जिनका नाम भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम की द्वितीय अनुसूची में सम्मिलित किया हुआ है। ये बैंक निम्न शर्तों का पालन करते हैं ⦁ उस बैंक की प्रदत्त पूँजी तथा कोष कम-से-कम ३ 5 लाख हो ⦁ उस बैंक के कार्य अपने जमाकर्ताओं के हित के विरुद्ध न हों ⦁ वह बैंक भारतीय कम्पनी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत हो |
|