1.

। बाजार संरचना का न्यूनतम प्रतियोगी रूप कौन-सा है?​

Answer»

बाजार संरचना का न्यूनतम प्रतियोगी रूप शुद्ध एकाधिकार (PURE MONOPOLY) है।

एकाधिकार से तात्पर्य बाजार की उस व्यवस्था से है, इसमें कोई कंपनी निर्माता किसी उत्पाद पर अपना पूर्ण नियंत्रण स्थापित कर लेता है अर्थात वह कंपनि या निर्माता ही उस उत्पाद का उत्पादन करते हैं और बाजार में उसकी आपूर्ति करते हैं। वह पूरे बाजार को इस तरह अपने नियंत्रण में ले लेते हैं ले लेते हैं कि अन्य कोई कंपनी या व्यक्ति उस उत्पाद की आपूर्ति नहीं कर पाते। इस तरह बाजार पर पूरा एकाधिकार स्थापित कर लेते हैं।

एकाधिकार स्थापित होने के अनेक कारण हो सकते है। किसी उत्पाद के संबंध में बाजार में कोई दूसरा विकल्प न होने कारण भी किसी कंपनी का एकाधिकार स्थापित हो जाता है। किसी उत्पाद की गुणवत्ता भी बाजार में एकाधिकार स्थापित करने में एक कारक हो सकती है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼



Discussion

No Comment Found