InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    बालक भरत सिंह शिशु से क्या कहता है? सिंहनी के प्रति भी उसका व्यवहार कैसा होता है? | 
                            
| 
                                   
Answer»  बालक भरत सिंह के बच्चे को अपनी गोद में लेता और मुंह खोलने के लिए कहता। वह उससे कहता है कि मैं तेरे दाँत गिनूंगा और देखेगा कि वे कितने कुटिल और कठोर हैं। अपने बच्चे के प्रति बालक भरत की यह धृष्टता देखकर सिंहनी क्रोधित होकर दहाड़ती है। तब बालक उससे कहता यदि तू मेरे खेल में दखल देगी तो तू भी मार खाएगी और मैं तुझे यह बच्चा नहीं दूंगा। इस प्रकार बालक भरत सिंह शिशु और उसकी माँ के साथ बड़ा निडर व्यवहार करता था।  | 
                            |