InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
बच्चो के खेलने का एक बॉल स्पिन करता हुआ हवा में आगे बढ़ रहा है। किसी क्षण उसके केंद्र की चाल 90 km/h है और कोणीय वेग 200 rad/s है। यदि बॉल का द्रव्यमान 200 ग्राम तथा अपने व्यास के प्रति उसका जड़त्व आघूर्ण `5xx10^(-4)kg//m^(2)` हो तो इस क्षण उसकी गतिज ऊर्जा निकालें। |
|
Answer» `v_(CM)=90km//h=25m//s`. द्रव्यमान केंद्र के फ्रेम में घूर्णन अक्ष अवश्य ही किसी व्यास के अनुदिश होगा। अतः गतिज ऊर्जा, `K=(1)/(2)Mv_(CM)^(2)+(1)/(2)Iomega^(2)` `=(1)/(2)xx(0.2kg)xx(25m//s)^(2)` `+(1)/(2)xx(5xx10^(-4)kg.m^(2))xx(200rad//s)^(2)` `=72.5J`. |
|