InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
बच्चों के पार्क में एक फिसलनेवाली पट्टी लगी है जिसकी लंबाई 10m तथा ऊँचाई 8.0 m है (चित्र 12.E3)। इसके शीर्ष तक पहुँचने के लिए एक ऊर्ध्वाधर सीढ़ी बनी हुई है। 200 N भार वाली एक बालिका सीढ़ी से चढ़कर शीर्ष तक पहुँचकर फिसलती हुई जमीन पर आती है। पट्टी द्वारा लगाया गया औसत घर्षण बल बालिका के भार का 3/10 गुना है। निम्नलिखित का्यों की गणना करें (a) जब बालिका ऊपर जाती है तो सीढ़ी द्वारा उसपर किया गया कार्य (b) जब बालिका नीचे आती है तो पट्टी द्वारा उसपर किया गया कार्य (c) चढ़ना तथा उतरना मिलाकर बालिका के शरीर के अंदर स्थित बलों द्वारा किया गया कार्य |
| Answer» (a) 0 (b) -600 J (c ) 1600 J | |