1.

भारत के इलेक्ट्रोनिक उद्योग के विकास की जानकारी दीजिए ।

Answer»

भारत में रेडियो, टेलिफोन उद्योग की स्थापना 1905 में हुई थी ।

  • सन् 1956 में सेना, आकाशवाणी, मौसम विभाग के उपकरणों के निर्माण के लिए BEL की स्थापना की गयी थी ।
  • BEL ने ISRO के सहयोग से अनेक इलेक्ट्रोनिक उद्योगों का विकास किया है ।
  • कम्प्यूटर के हार्डवेयर तथा सोफ्टवेयर के क्षेत्र में भारत ने बहुत प्रगति की है ।
  • कम्प्यूटर उद्योग में प्रगति के लिए बैंग्लोर के इलेक्ट्रोनिक उद्योग की राजधानी तथा सिलिकोन वेली ऑफ इण्डिया कहते हैं ।
  • इस उद्योग के विकास के लिए सॉफ्टवेयर पार्क, विज्ञान पार्क और प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना की गयी है ।


Discussion

No Comment Found