 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | भारत के लोगों में कैसी-कैसी विभिन्नताएँ दिखाई देती है ? | 
| Answer» भारत के लोगों में भोजन, पोशाक, आवास, भाषा, बोली, उत्सव, त्यौहार आदि में भिन्नता पायी जाती है । समुद्री किनारे के लोग भोजन में चावल तथा मछली, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात के लोग गेहूँ से बनी वस्तुएँ खाते है । ठण्डे प्रदेशों के लोग ऊनी तथा पूरे शरीर के ढकनेवाले वस्त्र पहनते हैं, जबकि उच्च तापमान में रहनेवाले लोग हल्के रंग के पूती तथा ढीले-ढाले वस्त्र पहनते हैं । | |