1.

पश्चिम भारत के त्यौहार और उत्सव :

Answer»

पश्चिम भारत के लोग दीवाली, नवरात्रि, शिवरात्रि, दशहरा, गणेशचतुर्थी, ईद, मुहर्रम, क्रिसमस, पतेती, चेटीचंद, महावीर जयंती, बुद्ध जयंति आदि त्यौहार भव्य रीति से मनाते हैं । महाराष्ट्र का गणेश चतुर्थी, गुजरात की नवरात्रि, उज्जैन की शिवरात्रि, राजस्थान का गणगौर आदि त्यौहार धूमधाम से मनाएँ जाते है । राजस्थान के लोकगीत और लोकनृत्य खास प्रकार के होते हैं । इनमें घूमर, कच्छी घोड़ी, कालबेलिया जैसे लोकनृत्य खूब प्रचलित हैं । गुजरात रास-गरबे और महाराष्ट्र लावणी नृत्य के लिए प्रसिद्ध है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions