InterviewSolution
| 1. |
भारत की चुनाव प्रक्रिया का वर्णन कीजिए । |
|
Answer» भारत में नागरिकों को सर्वत्र व्यस्क मताधिकार प्राप्त है । हमारे देश में चुनाव गुप्त मतदान द्वारा किये जाते है । निर्वाचन प्रक्रिया में चुनावों की तारीखों की घोषणा, उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भरने, उनकी छानबीन, नामांकनपत्र वापस लेने, उम्मीदवारों की अन्तिम सूची की घोषणा, उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न देने, चुनाव प्रचार, मतदान और चुनाव परिणामों की घोषणा आदि बाबतों का समावेश होता है । संसद सदस्य अथवा विधानसभा के सदस्य के अवसान या त्यागपत्र देने से खाली बैठकें भरने के लिए किये गये चुनाव को उपचुनाव कहते हैं । यदि संसद या विधानसभा अवधिपूर्ण होने से पहले विघटित होते है, तो संसद या विधानसभा के गठन के लिए, आयोजित चुनाव को मध्यावधि चुनाव कहते हैं । |
|