1.

लोकतंत्र में लोकमत का महत्त्व समझाकर, लोकमत के माध्यमों का संक्षेप में वर्णन कीजिए ।

Answer»

लोकतंत्र में लोकमत का महत्त्व इस प्रकार से है –

  1. लोकतंत्र में सरकार का निर्वाह और पतन लोकमत पर ही निर्भर है ।
  2. लोकमत शासन की निरंकुशता पर नियन्त्रण रखता है ।
  3. प्रशासक वर्ग की भ्रष्टता और मनमानी पर प्रबल लोकमत जाग्रत करके ही नियन्त्रण रखा जा सकता है ।
  4. लोकमत नागरिकों में राजनैतिक चेतना जाग्रत करता है और विकास करता है ।
  5. शासन द्वारा अपनी योजनाओं के लिए जन-सहयोग लोकमत को जागृत करके ही प्राप्त किया जा सकता है ।

लोकमत के माध्यम :

  • मुद्रित माध्यम – वर्तमान युग में देश-विदेश की घटनाओं से लोगों को जानकार रखने के लिए दैनिक समाचार पत्र, सामयिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, विशिष्ट विषयों के सामयिक आदि महत्त्वपूर्ण हैं ।
  • दृश्य-श्राव्य माध्यम – लोकमत के विकास में रेडियो, टेलिविजन, सिनेमा जैसे दृश्य-श्राव्य माध्यम अधिक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions