1.

निम्नलिखित विधानों के कारण दीजिए:लोकतंत्र के लिए प्रबल संगठित लोकमत अत्यन्त आवश्यक है ।

Answer»

लोकतंत्र में सरकार लोगों द्वारा सत्ता प्राप्त करती है ।

  • महद् रूप से वह लोकमत पर आधारित होती है ।
  • यदि सरकार विविध समस्याओं के सम्बन्ध में सरकारी नीतियों के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखें, तो ही सत्ता पर टिक सकती है ।
  • लोकमत सरकार को दुर्व्यवस्था करने से रोकता है और ऐसी परिस्थितियों का निर्माण करती है कि सरकार देश हित कि अवगणना न कर सकें।
  • सरकार बुद्धिशाली, जाग्रत और जानकार नागरिकों को भ्रमित नहीं कर सकती ।
  • इस प्रकार प्रबल और संगठित लोकमत की भूमिका लोकतंत्र में अत्यन्त आवश्यक है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions