1.

भय का विषय किन दो रूपों में सामने आता है तथा उनमें क्या अन्तर है?

Answer»

भय का विषय दो रूपों में सामने आता है-एक साध्य तथा दूसरा असाध्य। जब भय का निवारण प्रयत्न से सम्भव होता है तो उसको प्रयत्न-साध्य विषय कहते हैं। इसके विपरीत जब भय के विषय का प्रयत्न करने पर निवारण न हो अथवा निवारण होने की सम्भावना न हो तो उसको असाध्य कहते हैं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions