InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
चौथी स्त्री का बेटा, सचमुच हीरा था। क्यों? |
|
Answer» चौथी स्त्री का बेटा बहुत ही सीधा-सादा और सरल स्वभाव का था। सिर पर पानी से भरा घड़ा उठाए ला रही माँ को उसने अनदेखा नहीं किया। वह माँ के पास गया और घड़े को उसके सिर से उतारकर अपने सिर पर रख लिया। घड़ा लेकर वह घर की तरफ चल पड़ा। इस तरह अपनी माँ के प्रति सच्चा सेवा-भाव दिखाकर उसने खुद को सच्चा हीरा साबित कर दिया। |
|