1.

चित्र 18.W3 में दिखाई गई घिरनी की त्रिज्या R तथा अपने अक्ष के प्रति जड़त्व आघूर्ण। है। रस्सी नगण्य भार बाली है और घिरनी पर नहीं फिसलती है दोनों गुटको के त्वरण का परिमाण निकालें

Answer» मान लें कि घिरनी की बायीं ओर वाली रस्सी के हिस्से में तनाव `T_1` तथा दाहिनी ओर वाली रस्सी के हिस्से में तनाव `T_2` है। यह भी मान लें कि M द्रव्यमान का त्वरण नीचे की ओर a है तथा दूसरा द्रव्यमान m, इतने ही त्वरण से उपर जा रहा है। चूकि घिरनी पर रस्सी नहीं फिसल रही है, घिरनी वामावती दिशा में `alpha=a//R` कोणीय त्वरण से घूमेगी
M,m तथा घिरनी के लिए समीकरण लिखने पर
`Mg-T_1=Ma" "...(i)`
`T_2-mg=ma" "...(ii)`
`(T_1-T_2)R=Ialpha=(Ialpha)/R" "...(iii)`
समीकरण (iii) में समीकरण (i) तथा (ii) से `T_1` तथा `T_2` के व्यंजक रखने पर
`[M(g-a)-m(g+a)]R=Ia/R`
या ` a=((M-m)gR^2)/(I+(M+m)R^2)`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions