1.

`CO_(2)` के p-T प्रावस्था आरेख पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिए- (i) किस ताप व दाब पर `CO_(2)` की ठोस, द्रव तथा वाष्प प्रावस्थाएँ साम्य में सहवर्ती हो सकती है? `CO_(2)` के गलनांक तथा क्वथनांक पर दाब में कमी का क्या प्रभाव पड़ता है? (iii) `CO_(2)` के लिए क्रान्तिक ताप तथा दाब क्या है? इनका क्या महत्व है? (iv) (a) `-70^(@)C` ताप व 1 atm दाब (b) `-60^(@)C` ताप व 10 atm दाब (c ) `15^(@)C` ताप व 56 atm दाब पर `CO_(2)` ठोस, द्रव अथवा गैस में से किस अवस्था में होती है?

Answer» (i) त्रिक बिन्दु पर `CO_(2)` की ठोस, गैस तथा द्रव तीनो अवस्थाएँ सन्तुलन में होती है इसके संगत
दाब (p)=5.11atm
ताप (T) `=-56.6^(@)C`
(i) वक्र के अनुसार, `CO_(2)` के गलनांक तथा क्वथनांक दाब घटने पर घटते है।
(iii) `CO_(2)` के लिए,
क्रान्तिक दाब `(p_(c))=73.0`atm
क्रान्तिक ताप `(T_(c))=31.1^(@)C`
क्रान्तिक ताप के ऊपर `(31.1^(@)C)CO_(2)` गैस द्रवित नहीं की जा सकती है चाहे दाब कितनी भी अधिक हो।
(iv) (a) `-70^(@)C` ताप तथा 1 वायुमण्डल दाब पर `CO_(2)` गैसीय अवस्था में है तथा यह क्षेत्र वास्प अवस्था प्रकट करता है।
(b) `-60^(@)C` ताप तथा 10 वायुमण्डल दाब पर `CO_(2)` गैस ठोस अवस्था में है।
(c ) `15^(@)C` आप तथा 56 वायुमण्डल दाब पर गैस द्रव अवस्था में है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions