1.

Cs, Ne, I तथा F में ऐसे तत्व की पहचान कीजिए, जो (क) केवल ऋणात्मक ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करता है । (ख) केवल धनात्मक ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करता है (ग) ऋणात्मक तथा धनात्मक दोनों ऑक्सीकरण अवस्थाएँ प्रदर्शित करता है (घ) न ऋणात्मक ओर न ही धनात्मक अवस्था प्रदर्शित करता है ।

Answer» (क) F : यह सर्वाधिक विधुत ऋणात्मक तत्व है, और सदैव -1 ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करता है
(ख) Cs : यह एक क्षार धातु है जो विधुत धनात्मक है यह सदैव `+1` ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करता है ।
(ग) I : यह एक हैलोजन है इसके संयोजन कोष में सात इलेक्ट्रॉन पाए जाते है । इसलिए यह -1 ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करता है d-कोश (orbitals) की उपस्थिति के कारण यह `+1,+3,+5` और `+7` ऑक्सीकरण अवस्थाएँ भी प्रदर्शित करता है ।
(घ) Ne : यह एक उत्कृष्ट गैस (noble gas) है तथा किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं लेती है । इसलिए यह न तो धनात्मक ऑक्सीकरण अवस्था में जाती है और न ही ऋणात्मक ऑक्सीकरण अवस्था में ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions