1.

चट्टान किसे कहते हैं ? चट्टानों के प्रकार समझाइए ।

Answer»

चट्टान : एक या उससे अधिक खनिजों से बने संगठित पदार्थ को चट्टान कहते हैं ।

चट्टानों के प्रकार:

1. आग्नेय चट्टान : इन चट्टानों के निर्माण में भूगर्भ में रही प्रचंड गर्मी जिम्मेदार है । भूगर्भ में गर्मी के इस प्रचंड प्रमाण के कारण भूगर्भ हमेशा धहकता रहता है, जिससे वहाँ स्थित सभी पदार्थ अर्धद्रव स्थिति में होते हैं । उन पदार्थों को ‘मैग्मा’ कहते हैं । यही मैग्मा ठंडी होकर चट्टान का रूप धारण कर लेता है । ये चट्टान गर्मी के प्रभाव से निर्मित होते हैं, इसीलिए इन्हें आग्नेय या अग्निकृत चट्टान कहते हैं । भारत में राजस्थान, मध्य प्रदेश और दक्षिणी प्रायद्वीप में कई स्थानों पर ऐसी चट्टानों का निर्माण हुआ है । आग्नेय चट्टानें सबसे ।
अधिक कठोर होती हैं । ‘ग्रेनाइट’ अंतस्थ प्रकार की चट्टानों का प्रसिद्ध दृष्टांत है, बेसाल्ट भी इसी प्रकार की चट्टान हैं ।

2. परतदार चट्टान : पानी तथा अन्य बलों के संयुक्त प्रभाव से आग्नेय चट्टानें टूटती हैं । चट्टानों के टुकड़े जब जल द्वारा निक्षेपित होते हैं तब उनसे परत बनती है । इस तरह, चट्टान के टुकड़ों अथवा चट्टान के बोझ का विविध स्तरों में निक्षेपण होता है । सर्वप्रथम निर्मित और सबसे नीचे की परत पर उसके ऊपर बनी परतों के वजन (दबाव) के कारण दबाव पड़ता है और आनेवाले युग में उनसे परतयुक्त चट्टानें तैयार होती हैं, इसीलिए ऐसी चट्टानों को ‘परतदार चट्टान’ कहते हैं । सेलखड़ी (जिप्सम), चूना पत्थर और कोयला
परतदार चट्टान के श्रेष्ठ उदाहरण हैं । बिहार और झारखंड वगैरह राज्यों में से कोयला और सेलखड़ी मिलता है ।

3. रूपांतरित चट्टान : कुछ विशिष्ट परिस्थिति में मूल चट्टानों का स्वरूप, संरचना और गुणधर्म रूपांतरित हो जाते हैं । वास्तव में उच्च तापमान और चट्टानों के स्तरों का अधिक दबाव, इन दो मुख्य परिबलों के संयुक्त प्रभाव के कारण आग्नेय और परतदार चट्टानें एकदम नया स्वरूप धारण करती हैं । इन नवनिर्मित चट्टानों को रूपांतरित चट्टान कहते हैं । राजस्थान से मिलनेवाले संगमरमर (मार्बल) और क्वार्टजाइट इसके उत्तम उदाहरण हैं ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions