1.

निम्नलिखित विषयों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :बाह्य हिमालय 

Answer»

इसे उपहिमालय या शिवालिक की श्रेणियाँ भी कहते हैं ।

  • यह मध्य हिमालय की श्रेणियों के दक्षिण में 10 से 15 कि.मी. की चौड़ाई में फैली है । इनकी ऊँचाई 100 से 1100 मीटर के बीच है ।
  • इनमें अधिकतर भूस्खलन हुआ करता है ।
  • ये पर्वत सम्पूर्ण रूप से निक्षेपित चट्टानों की बनी हुई नहीं हैं ।
  • लघुहिमालय तथा इसके बीच कई चौरस घाटियाँ है जिन्हें पूर्व में द्वार तथा पश्चिम में दून कहते हैं । दहेरादून ऐसी ही घाटी में स्थित है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions