1.

निम्नलिखित विधानों के लिए भौगोलिक कारण दीजिए :उत्तरी मैदान में आबादी घनी है ।

Answer»

मनुष्य ऐसे स्थानों पर निवास करना पसंद करता है जहाँ उसे सब सुविधाएँ सुलभ हो ।

  • उत्तर का विशाल मैदान नदियों द्वारा लाकर बिछाई हुई काँपमय मिट्टी से बना हुआ है जो कृषि के लिए उपयोगी है !
  • यह मैदान लगभग समतल है और उसकी ऊबड़-खाबड़ जमीन के बीच बहुत कम अन्तर है ।
  • यहाँ परिवहन की सुविधाओं का विकास आसानी से सम्भव है ।
  • यहाँ की उपजाऊ जमीन, अनुकूल जलवायु तथा पर्याप्त जल खेती के विकास में बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ है ।
  • यहाँ पर उद्योगों का विकास बहुत आसानी से हुआ है ।
  • इसलिए यहाँ पर घनी आबादी देखने को मिलती है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions