InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
चुम्बकीय बल रेखाएँ क्या हैं ? इनके गुण लिखिए । |
|
Answer» चुम्बकीय बल रेखा वह वक्राकार पथ है जिस पर स्वतंत्र एकांक उत्तरी ध्रुव गमन कर सकता हैं । किसी चुम्बकीय क्षेत्र की बल रेखा यह निष्कोण वक्र हैं , जिसके किसी बिंदु पर खींची गई स्पर्श रेखा उस बिंदु पर परिणामी चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को व्यक्त करती हैं । गुण - (i) इन बल रेखाओं के किसी बिंदु पर खींची गई स्पर्श रेखा उस बिंदु पर परिणामी क्षेत्र की दिशा को व्यक्त करती हैं । (ii) चुम्बकीय बल रेखाएँ बंद वक्र बनाती हैं । (iii) ये बल रेखाएँ एक - दूसरे को नहीं काटती हैं , (iv) ये रेखाएँ जहाँ घनी होती हैं वहाँ चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता अधिक तथा जहाँ विरल होती हैं वहाँ चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता कम होती हैं । |
|