1.

क्या होगा यदि एक चुम्बक को दो भागों में विभक्त किया जाये ? (i) उसकी लम्बाई के लम्बवत् , (ii) उसकी लम्बाई के अनुदिश ।

Answer» (i) किसी चुम्बक को उसकी लम्बाई के लम्बवत् दो भागों में विभाजित करने पर प्रत्येक भाग में चुम्बकत्व होगा तथा प्रत्येक भाग का ध्रुव सामर्थ्य यही होगा , किंतु प्रभावी लम्बाई कम होने के कारण चुम्बकीय आघूर्ण कम हो जायेगा ।
(ii) लम्बाई के अनुदिश विभाजित करने पर दोनों भाग में चुम्बकत्व होगा । उनकी लंबाई वही रहेगी , परंतु ध्रुव सामर्थ्य कम होने के कारण चुम्बकीय आघूर्ण कम हो जायेगा ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions