1.

चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता की परिभाषा तथा `S*I*`मात्रक लिखिये ।

Answer» चुम्बक के चारों ओर का वह क्षेत्र जहाँ तक उसका प्रभाव होता हैं , चुम्बकीय क्षेत्र कहलाता हैं । चुम्बकीय क्षेत्र के किसी बिंदु पर स्वतंत्र एकांक उत्तरी ध्रुव को रखने पर वह जितने बल का अनुभव करत हैं , उसे उस बिंदु पर चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता कहते हैं ।
चुम्कीय क्षेत्र का `S*I*`पध्दति में मात्रक टेसला होता हैं । `S*I*` पध्दति में इसे अन्य मात्रकों न्यूटन/ऐम्पियर - मीटर तथा `"वेबर / मीटर"^(2)` से भी व्यक्त किया जाता हैं ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions