1.

दृष्टिरेखीय संचार के लिए क्या यह आवश्यक है कि प्रेषक एन्टेना की ऊँचाई के बराबर हो ? कोई TV प्रेषक एन्टेना 81 मीटर ऊँचाई है । यदि अभिग्राही एन्टेना भूस्तर पर है तो यह कितने क्षेत्र में सेवाएँ प्रदान करेगा ?

Answer» नहीं , दृष्टिरेखीय संचार में पृथ्वी की वक्रता के कारण सीधी तरंगे अवरोधित हो जाती है । अतः तरंगों को क्षैतिज से परे प्राप्त करने के लिए अभिग्राही ऐंटिना को काफी ऊँचाई पर स्थापित किया जाता है ।
दिया है : d =81 m
`:.` अभीष्ट क्षेत्रफल `A=pid^(2)=pi sqrt((2Rh)^(2))=2piRh`
`=2 xx 3.14xx6400xx10^(3) xx 81`
`=32555.52 xx 10^(5) " मीटर"^(2)`
`=3255.6xx10^(6) " मीटर"^(2)`
`=3255.6" किमी"^(2)` ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions