InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित की व्याख्या करे- (i) WWW तथा (ii) FAX |
|
Answer» (i) WWW -WWW का पूरा फॉर्म है-वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web)। आजकल कंप्यूटर का युग है। कुछ कंप्यूटर में कुछ विशेष सूचनाएं एकत्रित रहती हैं जो दूसरों को इन सूचनाओं को बताने का कार्य या तो स्वयं करते हैं अथवा वेब सेवा प्रदान करनेवालों के द्वारा वेब साईट प्रदान करते हैं। कोई व्यक्ति, NGO अथवा सरकारी विभाग अपनी गतिविधियों के विषय में सीमित उपयोग के लिए अपनी सूचना दे सकते हैं। इससे लाभ यह होता है की उपयोग में लानेवाले उपभोक्ताओं को आसानी हो जाती है। (ii) FAX -फैक्स का अर्थ है अनुलिपि (facsimile) पर किसी लिखित दस्तावेज या पत्र का इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल उत्पन्न करने के लिए क्रमवीक्षण या स्कैनिंग (scanning) करना। फिर ये सिग्नल किसी अन्य स्थान पर स्थित एक दूसरे फैक्स मशीन पर टेलफोन की भांति भेजे जाते हैं। जब सिग्नल दूसरे फैक्स मशीन पर पहुंचते हैं तब वह मशीन प्राप्त सिग्नलों को मूल लिखित दस्तावेज या पत्र की प्रतिकृति (replica) में बदल देती है। |
|