1.

दूर-दृष्टि दोष वाला एक व्यक्ति आधे मीटर से कम दूरी पर की वस्तुओ को स्पष्ट नहीं देख पता है | उसे सामान्य दृष्टि पाने के लिए, आवश्यक लेंस की क्षमता निर्धारित करे |

Answer» इस व्यक्ति को एक ऐसे लेंस का उपयोग करना होगा जिससे सामान्य दृष्टि के लिए, अर्थात 0.25 cm पर स्थित वस्तु से आनेवाली किरणे `(1)/(2)`m. अर्थात 0.5 m से आती हुई प्रतीत हो | यदि आवश्यक लेंस की फोकस-दूरी f हो, तो सूत्र `(1)/(v)-(1)/(u) =(1)/(f)` से,
`v = -0.5 m` तथा `u = -0.25 m`
`therefore (1)/(-0.5) -(1)/(0.25) =(1)/(f)` या `(1)/(f) =(1)/(0.25) -(1)/(0.5) =(1)/(0.5)` या `f = 0.5 m`
यदि लेंस की क्षमता P हो, तो `P = (1)/(f) =(1)/(0.5) =+2` डायोप्टर |
अतः, आवश्यक लेंस की क्षमता = +2 D.


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions